आज आपको लेकर आए हैं, एक ऐसे महल में जिसका इतिहास तो गौरवशाली है, लेकिन हमारे और आपके लिये वो जगह रहस्यों और पहेलियों से भरी पड़ी है..एक ऐसा महल जहां दबा है महादेव का ख़ज़ाना…एक ऐसा महल जहां रहस्यमय साया करता है ख़ज़ाने की रक्षा …एक ऐसा महल जहां से आती हैं डरावनी आवाज़ें …फिर भी उस महल में मिलती है लोगों की मौजूदगी…तो चलिये ….ख़ज़ाने की तलाश में गोंड राजाओं के मदन महल क़िले की ओर ।