Madhvi Dairy Farm क्यों एंब्रियो पर काम करने लगा? Bhavnagar की गायों से Praveen Bhai को प्रेम कैसे?
....
Praveen Bhai Chaudhary माधवी डेयरी और माधवी डेयरी फार्म का गुजरात के पालनपुर में संचालन करते हैं। उन्होंने अच्छी-अच्छी गायों को तैयार किया। चाहे वो गिर हो या कांकरेज। लेकिन अब वो पूरी तरह भावनगर ब्लडलाइन की गायों पर काम कर रहे हैं। इनके फार्म में सागवाडी फार्म, भावनगर के बेस्ट बुल हैं। भावनगर की गायों के साथ वो एंब्रियो टेक्नोलॉजी से भी बच्चे लेने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। यही नहीं उनके एंब्रियो को सुरक्षित करके भी रख रहे हैं। इस पॉडकास्ट में प्रवीण भाई से बहुत डिटेल में बात की गयी है।
...
#bhavnagarbloodline #gircow #ifizci #madvidairy #farm #desicow #dairyfarming #girbull #bull #a2milk #embryo #semen #dairybusiness #dairycow #brazil