MENU

Fun & Interesting

वेनेजुएला: क्यों हटाए नहीं हटते मादूरो? [Maduro's power struggle] | DW Documentary हिन्दी

Video Not Working? Fix It Now

निकोलास मादूरो 2013 से वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति हैं. वह एक ऐसे देश पर शासन करते हैं, जो गंभीर राजनीतिक और आर्थिक समस्याओं से जूझ रहा है. देश-विदेश से कड़ी आलोचनाओं के बावजूद मादूरो अभी तक सत्ता पर क़ाबिज़ हैं. वेनेज़ुएला ने हालिया दशकों में कई चुनौतियां देखी हैं. जैसे ऊगो चावेज़ की शुरू की गई ’बोलिवेरियन क्रांति’. ऊगो चावेज़ 1998 में राष्ट्रपति चुने गए और उन्होंने देश में समाजवादी व्यवस्था की शुरुआत की. वेनेज़ुएला में तख़्तापलट की कोशिशें हुईं, हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए और गंभीर आर्थिक संकट भी आए, जबकि यहां दुनिया का सबसे बड़ा तेल भंडार है. 2013 में ऊगो चावेज़ की बीमारी और निधन के बाद निकोलास मादूरो राष्ट्रपति बने. कभी बस ड्राइवर रहे और समाजवादी मादूरो ने वेनेज़ुएला की समाजवादी क्रांति को हर क़ीमत पर जारी रखने का लक्ष्य रखा. उनका शासन निरंकुश रहा है. वेनेज़ुएला के सरकारी तंत्र में हर जगह भ्रष्टाचार और कुव्यवस्था फैली है. वर्षों से उनके नेतृत्व में लिए जा रहे ग़लत फ़ैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी है. वेनेज़ुएला में लाखों लोग ग़रीब हैं और कई लोग पड़ोसी देशों में भाग गए हैं. विपक्ष मादूरो को सत्ता से हटाने की कई कोशिशें कर चुका है. फिर भी मादूरो कुर्सी पर जमे हैं. जुलाई, 2024 में वेनेज़ुएला में राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, जिनमें मादूरो विजेता घोषित किए गए. जबकि संसद ने उन्हें 2017 में ही पद से हटाने की कोशिश की थी. तब और इस साल भी लोग उनके इस्तीफ़े की मांग लेकर सड़कों पर उतरे थे. लेकिन मादूरो इस सबसे अप्रभावित ही रहे. रूस के यूक्रेन पर हमला करने और इसके परिणामस्वरूप रूस, उत्तरी अमेरिका और यूरोप के बीच आई दरार के बाद अंतरराष्ट्रीय भू-राजनीतिक हालात बदल गए. दुनिया में तेल की मांग काफ़ी बढ़ गई है और वेनेज़ुएला में ज़मीन के नीचे तेल का विशाल भंडार है. #dwdocumentaryहिन्दी हिन्दी हिन्दी हिन्दी #dwहिन्दी #dwdocs #venezuela #nicolasmaduro #elonmusk ---------------------------------------------------------------------------------------- अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए. विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: https://p.dw.com/p/MF1G

Comment