संपूर्ण शिवरात्रि विधि | Maha shivratri pujan vidhi | rudrabhishek पार्थिव पूजन शिव पूजा हवन सहित
#aasangyan #शिवरात्री_विधि #शिवलिंगपूजा
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए व्रत, रुद्राभिषेक, मंत्र जाप और रात्रि जागरण किया जाता है। इस दिन प्रातः स्नान कर व्रत का संकल्प लें, फिर शिवलिंग का जल, दूध, पंचामृत से अभिषेक करें और बेलपत्र, धतूरा अर्पित करें। "ॐ नमः शिवाय" और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें, शिव चालीसा व रुद्राष्टकम का पाठ करें। रात्रि में चार प्रहर की पूजा और भजन-कीर्तन करें। अगले दिन व्रत का पारण कर दान-पुण्य करें। इस व्रत से पापों का नाश होता है और शिव कृपा से सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।
संपूर्ण कर्मकांड सीखे - https://youtube.com/playlist?list=PLasUP2tPbmu0b1TfK-oZbSDoW7WZv19W4&si=gO22vER4O7C1QvQ9
शुरुआत पूजा विधि - https://youtube.com/playlist?list=PLasUP2tPbmu1PvGvOFHK6zbq5Jnp7uQyA&si=jy-BVPMvH-9wpWhn
रुद्री पाठ सीखे - https://youtube.com/playlist?list=PLasUP2tPbmu1sJlFXbMhJIe3nZMXgm3T9&si=w0c9oXA13mS5wY8o
सम्पूर्ण विवाह संस्कार - https://youtube.com/playlist?list=PLasUP2tPbmu1724sgyejUjJIQAA7fDvmq&si=Z1W7pE3eVZnh_EuT
गौरी गणेश पूजन - https://youtu.be/eTzGWigQAV0?si=54Q1hehWsmlzu1Ge
कलश पूजन - https://youtu.be/-NNUte98eZI?si=2HGninBuclxXUdro
आसान संकल्प - https://youtu.be/jXKIWJWWYlw?si=QkrpJZNA2qz1wJXu
आसान ज्ञान चैनल की ओर से हम आपका हृदय से धन्यवाद करते हैं कि आपने हमारे वीडियो को देखा और अपना समय देकर इसे सार्थक बनाया।
हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि आपके जीवन में सदैव सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। इस वीडियो के माध्यम से हम ज्ञान का प्रकाश फैलाने का जो प्रयास कर रहे हैं, वह आपकी प्रेरणा और समर्थन से ही संभव हो पाया है।
आपके सहयोग और प्रेम के लिए एक बार फिर धन्यवाद!
आपके अपने चैनल - आसान ज्ञान के साथ जुड़े रहें।
जय श्री राम!"
#महाशिवरात्रि #Shivratri2025 #शिवपूजन #रुद्राभिषेक #पार्थिवपूजन #ShivPuja #ShivratriPujaVidhi #ShivAbhishek #हर_हर_महादेव #ॐ_नमः_शिवाय #ShivBhakti #ShivMantra #ShivHawan #MahadevKripa #Bholenath #ShivratriFasting #ShivAarti #महादेव_की_कृपा