Song :- Mahadeo Niundro
Singer :- Vishu Thakur & Kaushal Bhardwaj
Chorus: - Ankush Bhardwaj, Akshay Bhardwaj, Pallavi Bhardwaj, Pallavi 2, Priti Bhardwaj, Pragya Kiran
Lyrics n Composition : Vishu Thakur
Music By :- Tarun Tashu
Rhythm : Sommant Kumar
Spl. Thanks :- S.D. Kashyap, Rajesh Thnal( Pappu Deva G)
Sponsored By :- Krishan Bhrouta( Bagain Kotkhai
Label :- FOKK STUDIO FILMS
🙏🙏🙏🙏 माहदेऔ निउंदरौ 🙏🙏🙏🙏
( गीत के बोल - भाग 1)
1.भेजी दीनी कागड़ी बेगी लागा बुरा ,एबकी जाचा मू आऊँणौ जरूरा |
( भाई को संदेशा भिजवाया है कि मुझे आपकी बहुत याद आ रही है , इस बार के मेले में मैं बस एक बार आपका मेहमान बनकर आना चाहता हूँ )|
एक काया एक माया किबै दूरा दूरा ,ऐबकी जाचा तू पाऊँणौ जरूरा |
( भाई ने उत्तर दिया कि हम तो एक हैं हम अलग कैसे हो सकते हैं , इस बार के मेले में आपका आतिथ्य स्वीकार है )||
माहदेऔ निऊँदरौ आऔ लो माहदेऔ निऊँदरौ-2
(बड़े भाई ने मेरा मेले का आतिथ्य स्वीकार कर लिया है | मेरे बड़े भाई का निमंत्रण आया है, मैं अति प्रसन्न हूँ )
2. कीमटीए बूटा का भाशदी शियारी , देऊ द्वाशी लागी जाचा रे तैयारी |
(मंदिर के सामने वृक्ष से पक्षी मधुर गीत गा रहे हैं कि क्या सुन्दर पल हैं कि एक भाई दूसरे से मिलन के लिए तैयार हो रहे हैं )|
कारी भडारी मेरे किदी आ धामी , छोटे मेरे भाई लै किजी रे कामी-भाई लै ना चैई मेरे किजी रे कामी |
(कोटेशवर महादेव अपने कारदार भंडारी मोहतमीन से कहते हैं कि मेरा छोटा भाई मेहमान के रूप में आ रहा है क्या उसके लिए किसी चीज़ की आवशयकता है और यदि नहीं है तो ध्यान रहे उसे किसी भी बात की कमी नहीं रहनी चाहिए )||
3.बांगलूए फेरदी घूमदी कड़ेशी , पांज फाटीए कार गे मंतरीए बेशी |
(दलाश मंदिर परिसर के चारों ओर मोर रूपी कार्तिकेय जी का वाहन समीक्षा करते हुए घूम रहा है कि इस पवित्र मिलन की कैसी तैयारियां हो रही है और संपूर्ण सिरिगढ़ क्षेत्र के तमाम बुजुर्ग मंत्रणा के लिए मंदिर में एकत्रित हुए हैं कि किस तरह से इस यात्रा को सफल बनाया जा सके )|
पूरी कौरू आश तेरी मनौ रा मानू , सत्तौ री ढेरी आपी कोटीऔ नानू |
(कोटेशवर महादेव जी उत्तर देते हुए कहते हैं कि छोटे भाई तू क्यों चिन्ता मग्न होता है,तेरे मन मे जो भी सवाल हैं जो भी भावनाएँ हैं मैं वो सब सहर्ष स्वीकार करता हूँ | भाई तू बस आ , तेरे सभी प्रश्नो का जवाब मैं हूँ | मैं सत्य हूँ मैं शिव हूँ )||
नानू 18 बासीयौ राजौ लो नानू 18 बासीयौ-2|
(कोटेशवर महादेव देवों के देव महादेव हैं )
4.पांजा बोला फाटीयो मांदरू कै आओ,जाचा मढोली रौ निऊँदरौ आऔ-2|
(समस्त सिरिगढ़ क्षेत्र के लोगो मेरे मंदिर में उपस्थिति दर्ज करवाओ , मेरे मंदिर आओ | मेरे बड़े भाई ने मेरी और आप सभी के मन की मान ली है और हमारे भादों के मेले में शरीक होने के न्योते को स्वीकार कर लिया है | ये मेरे व आप सभी के लिए इस जन्म का सबसे बड़ा तोहफा है)|
खुशी आए भाईया नाचदै गांदै , 12/20 मेरी खौड़ो खेकरै खांदै-2||
(कोटेशवर महादेव कहते हैं कि इस अवसर पर हंसते खेलते नाचते गाते हुए आना क्योंकि मेरी रियासत के लोग तेरे स्वागत और सत्कार के लिए खेखर के तट पर आँखें बिछाए खड़े होंगे )||
5.जाणी ना रिवाजा जाणू ना बाटौ, मूँ ना जाणू भाईए किजीओ घाटौ-2|
(जगेशवर महादेव कहते हैं कि जो लोग मेरे साथ इस यात्रा में शामिल होंगे उन्हें ना तो रास्तों का पता है और ना ही रिति रिवाजों का पता है और सबसे महत्वपूर्ण बात ये कि मुझे भी यह पता नहीं कि मेरे बड़े भाई के पास किस चीज़ की कमी है तो मैं तोहफे स्वरूप वो साथ लेकर जाता ,उसे तो मेरा भाई स्वीकार कर ही लेते)|
आन धान घीऊ पैरू भौरीऔ खारा , जै पौड़ो कामी खोलू आपणौ भडारा-2||
(कोटेशवर महादेव जी कहते हैं कि छोटे भाई तू क्यों चिन्ता से सूख रहा है मेरी रियासत में अन्न धान्य घी दूध बली के संसाधनो की कमी नहीं है फिर भी यदि तेरे आतिथ्य के लिए किसी वस्तु की कमी पड़ भी जाए तो मैं अपना भंडार खोल दूँगा)||
देऊ लागी जाचा रे तैयारी लो देऊ लागी जाचा रे-2|
(जोगेशवर महादेव की मढोली मेले की तैयारियां आरंभ हो गई)|
6.कुण हौओ भाईए संगी साथी आऐ, कौस जाणी कौसकै दैणी बधाई-2|
(जोगेशवर महादेव कहते हैं कि पता नहीं भाई के उस मेले में कौन कौन और भी मेहमान आए होंगे और उन्हें उपहार स्वरूप क्या भेंट देनी होगी ? मैं तो इन सभी बातों से अनजान हूँ अब कौन मेरी इस चिन्ता का समाधान बताए | भाई से पूछूँ तो वो कहेंगे कि तू बस आ जा)|
तां नोहरी कुण मेरौ गौरतौ भाई,तू नाचौ जूबड़ी दी सौभी लै बधाई-2||
(कोटेशवर महादेव जी कहते हैं कि तेरे से प्रिय मेरे लिए कौन हो सकता है तू तो मेरे हृद्य में वास करता है |तू मेरा सबसे प्यारा सबसे भोला भाई है|तू आँगन में नाचता और मैं तुझे निहारता याद कर| एक बार फिर से वो यादें ताजा होगी और मैं भी तेरे साथ साथ नाचुंगा इससे खूबसूरत कौन सा पल होगा तू बता)||
https://youtu.be/Q3KzyhWp-2Y
🙏🙏जय कोटेशवर महादेव जय जगेशवर महादेव 🙏🙏