Mandir Shri Pyare ji Randeva Goshala Saharanpur| मंदिर श्री प्यारे जी रणदेवा गौशाला सहरानपुर।
गाय संरक्षण की परिकल्पना करने वाले लोगों के लिए यह बात बहुत ही प्रेरणादायक सिद्ध हो सकती है कि जनपद सहारनपुर के गांव रणदेवा में स्थित प्यारे जी महाराज गौशाला में 900 से अधिक निराश्रित गोवंश का पालन पोषण बहुत ही सुंदर तरीके से बिना किसी सरकारी सहायता के किया जा रहा है ग्लोब दर्पण ने गौशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चौधरी हरिपाल सिंह से गौ संरक्षण,पालन-पोषण सहित अन्य कई मुद्दों पर सीधी बात की।
रिपोर्ट: अनुज प्रताप सैनी व गौरव सैनी