मंगल दोष समाप्त| मंगल दोष के अपवाद |Mangal Dosh Cancellation
इस विडियो के साथ आपका मंगल दोष भी समाप्त हो जाएगा ।
और ऐसा कैसे होगा ?
जब किसी की कुंडली में मंगल दोष होता है तो संभवतः ऐसी अनेकों परिस्थितियाँ होती हैं जिनसे मंगल का बल समाप्त हो जाता है और मंगल प्रभावी नही रह जाता ।
ऐसी परिस्थितियाँ ९० प्रतिशत मंगली कुंडलियों में होती है उन जातकों को आवश्यकता नही रह जाती की वो विवाह के लिए मंगली कुंडली वाला वर या वधू ढूँढें। या फिर मंगल दोष शांति के लिए भाँति भाँति के उपाय करें ।
विडियो को देखने के साथ अपनी जन्म कुंडली साथ रखें और जो स्थितियाँ बताई जा रही हैं उन्हें अपनी कुंडली से मैच करें ।
इस विडियो में कुछ स्थितियाँ या अपवाद कवर किए गए हैं और भी अपवाद (cancellation) अन्य विडियो में कवर किए जाएँगे ।
पूर्व के वीडियो-मंगल दोष का पता लगाएँ
https://youtu.be/wZ6qKO8fHcg
मंगल दोष क्या होता है
https://youtu.be/c2AWlykO06c