#उत्तराखंड #रुद्रप्रयाग #रीतिरिवाज #सभ्यता #लुठियाग #मनख्यात #मनुष्यता #गढ़वाली #गीत
हमारे चैनल द्वारा बनाई गई यह चौथी गढ़वाली फिल्म के परिदृश्य हैं। इसी के आधार पर हमने फिल्म बनाई थी।जिसमें हमने मनुष्य की मनुष्यता का धीरे धीरे हो रहे समापन को दर्शाने का प्रयास किया है । जिसकी कहानी का आधार एक परिवार है। वर्तमान स्थिति में हम समाज और कई क्षेत्रों में देखते हैं कि कई लोग अपनत्व,भातृत्व छोटे –बड़े की पहचान भूल चुके हैं।इस फ़िल्म का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना तथा उस वास्तविकता से रूबरू कराना है कि हमें हमेशा मिल-जुल कर रहना चाहिए।
इससे पूर्व हमने अपनी पहली फिल्म पलायन पर बनाई है इसके सभी भाग आप देख सकते हैं जिसमें कि हमने पूर्वजों द्वारा बसाई गई भूमि की वर्तमान स्थिति के आधार पर कहानी निर्मित की है जिसका पहला भाग है –
ट्रेलर - https://youtu.be/Y1zH9KN8TH8
"पलायन"– य विपदा।।कहानी लुठियाग गांव की।। पूरी फिल्म भाग–1।।
https://youtu.be/fok0m7QDsb8
पलायन"– य विपदा।।कहानी लुठियाग गांव की।। पूरी फिल्म भाग–2।।
https://youtu.be/KJE9gZn4y9c
फिल्म , भाग–3
https://youtu.be/MR8vBEpmVjQ
इसके अलावा निम्न फिल्मों का निर्माण किया है –
अंधविश्वास 🎥 फिल्म 📽️–
https://youtu.be/nOG5TCUMPWc
छांदू फिल्म–
https://youtu.be/1fGTv7N2-qc
मनख्यात फिल्म–
https://youtu.be/B7Pzx_gHFbQ
आइए देखें गीत –
निर्माता-अजीत सिंह कैंतुरा
निर्देशक- अजीत सिंह कैंतुरा, कुलदेव सिंह कैंतुरा
कैमरा एवम संपादक- श्री अजीत सिंह कैंतुरा, श्री गिरिश शर्मा एवम चैनल टीम
कलाकार- (पुरूष) - श्री कुलदेव सिंह कैंतुरा, श्री उत्तम सिंह मेहरा, श्री संजीत सिंह कैंतुरा, श्री अरविंद सिंह मेहरा, श्री पपेंद्र सिंह मेहरा, धीरज कैंतुरा एवम प्रभाष कैंतुरा
(महिला कलाकार)- कुमारी किरण कैंतुरा, कुमारी कृष्णा मेहरा, कुमारी सोनम कैंतुरा, कुमारी रीना कैंतुरा
गायक–श्री अजय सिंह कैंतुरा
लेखक–श्री उत्तम सिंह मेहरा
संगीत–श्री ज्योति प्रकाश पंत
रिकार्डिंग स्टूडियो –टीम घुघुति जागर
विशेष सहयोग –श्री दिनेश सिंह मेहरा, श्री राजेन्द्र ढेला, श्री राजेंद्र प्रसाद सहित टीम घुघुति जागर एवम् समस्त टीम सदस्य (Chirbatiya the tourist destination)
शूटिंग स्थल–
ग्राम सभा लुठियाग के चिरबटिया नामक तोक का डांडा क्षेत्र
विशेष आभारकर्ता–हमारी समस्त ग्राम सभा लुठियाग एवम आप सभी दर्शक
like👍, share and subscribe😊
TEAM -
CHIRBATIYA "The Tourist Destination"
.
.
.
.
.
Edited by- Ajeet Kaintura
https://www.facebook.com/ajeetkaintura07892/