उत्तराखंड के चार धामों (Chardham) में से सबसे चर्चित धाम बद्रीनाथ में इन दिनों मास्टर प्लान लागू किया जा रहा है. Badrinath मंदिर परिसर के 75 मीटर के दायरे में आने वाले सभी भवनों को गिराया जा रहा है. इसके चलते बद्रीनाथ में क्या बदलाव होने लगे हैं और स्थानीय लोगों का इस पर क्या कहना है, देखिए इस रिपोर्ट में.
#uttarakhand #badrinath #chardham #बद्रीनाथ #MasterPlan
बारामासा को फ़ॉलो करें:
Facebook: https://www.facebook.com/baramasa.in
Instagram: https://www.instagram.com/baramasa.in/
Twitter: https://twitter.com/baramasa_in