MENU

Fun & Interesting

मायावी दानव और छोटा राजकुमार | mayawi danaw aur chhota rajkumar | cartoon kahani | hindi kahaniya

Kittu mittu story book 706,345 3 months ago
Video Not Working? Fix It Now

मायावी दानव और छोटा राजकुमार | mayawi danaw aur chhota rajkumar | cartoon kahani | hindi kahaniya ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------ कहानी के बारे मे :- यह कहानी एक ऐसे राजा की है जिन्हे छोटे कद -काठी के लोग बिल्कुल भी पसंद नही थे । राजा के यहा काम करने वाले सभी दास - दासियां हट्टे - कट्टे और नौजवान थे । एक बार महाराज अपनी मंत्री के साथ जंगल भ्रमण के लिए जाते है तभी अचानक महाराज को जोरो की प्यास लगती है और मंत्री जी को कही से पानी लाने के लिए भेजते है । तभी कुछ हि समय मे मंत्री जी महाराज के लिए पानी लाते है और उन्हे पिलाते है । पानी पिने के बाद दोनो राजमहल लौटते है । अगली सुबह जब महाराज अपने सहमंत्रियों के साथ बैठे थे तभी महाराज का कोई गुप्तचर आता है और महारज को मंत्री जी का सच्चाई बताते हु कहते है की मंत्री जी ने महाराज को जो पानी पिलाया है वह पानी उसने एक बौने से लिया था और महाराज को पिलाया था। गुप्तचर के बातों को सुनकर महाराज को बहुत गुस्सा आता है और मंत्री जी के साथ मे उस बौने को बुलाता है और उन्हे आजीवन करावास का सजा देते है । वह बौना महारज के सामने बहुत रोता गिड़गिड़ाता है लेकिन महाराज उसका एक भी नही सुनते है और करावास मे डाल देते । तभी ऐसा होता है की कुछ साल बाद महाराज के दो जुड़वा पुत्र होते है । एक पुत्र का रंग रूप बहुत हि सुन्दर और मनमोहक जबकी दूसरा पुत्र एक उंगली के आकार का और काला था । जब महाराज को यह सब पता चलता है तो महाराज उस बच्चे का परित्याग करने को कहते है ।लेकिन महारानी को महाराज का फैसला सही नही लगता और राजकुमार का परित्याग करने से मना करती है । तभी वहा पर महाराज के कुलगुरु आ जाते है और वो भी राजकुमार का परित्याग करने के लिये बोलते हुए कहते है अगर इस राज्य को बचाना है तो इस बच्चे का परित्याग करना आवश्यक है । , कुलगुरु के बातो को सुनकर महाराज और महारानी के पैरो तले जमीन खिसक जाते है और कुलगुरु से इसका कारण पूछते है तब कुलगुरु कहते है ये विधि का विधान है समय आने पर सब पता चल जायेगा । ऐसा बोलकर गुरुदेव वहा से चले जाते है । रात्रि होते हि महाराज उस बच्चे को लेकर जंगल की ओर चले जाते है और जाते जाते एक नदी के पास पहुँचते है । उसे उसी नदी मे प्रवाहित कर देते है । आगे उस बच्चे के साथ क्या होगा ? क्या उस बच्चे की जान बचेगी या किस मछली का का शिकार बन जायेगा । आखिर क्या राज है इस बच्चे के बौनेपन का ? क्या राज्य को इस बच्चे से खतरा है ? आखिर क्या होगा कहानी मे ? दोस्तों यह कहानी बहुत दिलचस्प है आपको कही पर भी बोरिंग नाही लगेगा । ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- अस्वीकरण :- यह कहानी पूरी तरह से एक काल्पनिक रचना है। इस कहानी में दिखाए गए सभी नाम, पात्र और घटनाएँ काल्पनिक हैं। किसी भी वास्तविक नाम, पात्र , इतिहास, स्थान, घटना, घटना-क्रम, या किसी भी वास्तविक व्यक्ति (जीवित या मृत) के साथ कोई समानता पूरी तरह से संयोगवश है।कृपया ध्यान दें कि यह वीडियो केवल 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के दर्शकों के लिए बनाया गया है और यह बच्चों के लिए नहीं है। ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- Welcome to Kittu Mittu Story Book YouTube channel. Every story on our channel has a lesson for everyone. We keep bringing good cartoon stories and moral stories for all the viewers of our channel, so friends subscribe to our channel. Please share your feedback in the comment box after "YouTube Community Guidelines". Thank you for your support. ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- #kittumittustorybook #cartoonkahaniya #moralstories #hindikahaniya #cartoon #magicalstory #cartoonvideo #kahani #story #hindi

Comment