बिहार में कम दर पर बेहतर इलाज की सरकारी व्यवस्था में AIIMS Patna तेज़ी से नाम कमा रहा है। बिहार के कोने-कोने से यहां भी मरीज़ पहुंचते हैं, साथ ही पड़ोसी राज्यों के रोगी भी यहां इलाज कराते हैं। कोरोना के चरम के समय बड़े बड़े लोग यहां पहुंचे थे।
दूसरी तरफ, बहुत से लोगों को लगता है कि यहां इलाज कराने में बहुत समय लगता है। जांच के लिए इंतज़ार भी बहुत करना होता है।
मगर हक़ीक़त क्या है? किन बातों का ध्यान रखा जाए तो यहां इलाज कराना इतना मुश्किल भी न लगे?
इन सब मुद्दों पर जानकारी के लिए बिहार लोक संवाद के कंसल्टिंग एडिटर समी अहमद ने बात की सीधे एम्स, पटना के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सीएम सिंह से। आइये देखिए यह बातचीत और पसन्द आये तो इस वीडियो को शेयर और लाइक भी कीजिए।
Website: https://biharloksamvad.net/
Facebook: https://www.facebook.com/biharloksamvad.net
Twitter: https://twitter.com/biharloksamvad