Meenakshi Jain Podcast: Jagran Manthan के इस एपिसोड में Jagran TV
की Political Editor स्मृति रस्तोगी ने Famous Indian political scientist and historian Meenakshi Jain से खास बातचीत की. आपको बता दें कि मीनाक्षी जैन Ancient and Medieval भारत में सांस्कृतिक और धार्मिक विकास में रुचि रखने वाली इतिहासकार हैं. इस एपिसोड में Meenakshi Jain ने भारत की सभ्यता की विशेषता बताई. जिसमें उन्होंने बताया कि भारतीय सभ्यता विश्व की Oldest Surviving civilization है.
आगे मीनाक्षी जैन ने बोला कि हमें हैरानगी होती है कि भारत का इतिहास हम सब ने इतना उथल पुथल होते हुए देखा है.आगे उन्होंने बताया कि भारत एक राष्ट्र नहीं एक civilization सभ्यता है.आगे इस एपिसोड में भारत की सभ्यता और हिंदू धर्म के बारे में भी बातचीत हुई. जिसमें बताया गया कि हमारी सभ्यता और हिंदू धर्म 11000 साल पुराने हैं जिसके प्रमाण हमें मिल चुके हैं. जिसमें पता चला है कि उस समय मां की पूजा हुआ करती थी. साथ ही आगे Indus Valley Civilization के बारे में भी पता चला कि वो 5000 से 6000 साल पुरानी है. इसमें बताया गया कि वहां से एक सील मिली जो योगी Poshture में पशुपतिनाथ के रूप में थी. लेकिन वामपंथी इतिहासकारों ने इस बात को कभी नहीं स्वीकारा.
कि हमारी सभ्यता और धर्म हजारों साल पुराना है. इसीलिए उन्होंने कभी इस सील को शिवा का नाम नहीं दिया. और न ही देना चाहते हैं.
आगे हमारे इस एपिसोड में मुगल राज का भी जिक्र किया गया जिसमें स्मृति रस्तोगी ने मीनाक्षी जैन सो पूछा कि अगर इस्लाम धर्म इतनी तेजी से फैला था तो हमारे धर्म के तो अवशेष भी नहीं मिलने चाहिए थे. जिसके जवाब में मीनाक्षी जैन ने बताया कि हिंदू धर्म के लिए काफी लोगों ने अपने प्राणों की आहूति दी मगर सबसे प्रमुख नामों में मराठाओं का नाम शामिल है.
आगे इस एपिसोड में काशी के इतिहास के बारे में बात की गई जिसमें बताया गया कि जब हिंदुओं के मंदिरों को मुस्लिम शासकों के द्वारा तोड़ा जाता था तो हिंदू धर्म स्थलों पर मस्जिद का निर्माण किया जाता था तो हिंदू पक्ष के लोग उस मस्जिद के सबसे पास में मंदिर का निर्माण कराया करते थे. आगे काशी के बारे में बात करते हुए पहले विश्वनाथ मंदिर का भी जिक्र किया गया जिसमें बताया गया कि साल 1192 में कुतुब-उद-दीन ऐबक
Qutb ud-Din Aibak ने पहली बार विश्वनाथ मंदिर को तोड़ा था. जिसके ऊपर रजिया बेगम ने मस्जिद बनवाई थी.
#GyanvapiMasjid #krishnajanambhoomi #indusvalleycivilization #civilization #hindudharma #podcast #podcasthindi #hindipodcast
#meenakshijain #jagranmanthan #mathurakrishnajanmabhoomi #shrikrishna #hadappasabhyata #indianhistory #kutubuddin #vishwanathtemple
For more Videos visit 👉 https://www.jagrantv.com
Follow us for Breaking News, Sports Coverage, Entertainment, Bollywood, Tech, Auto & more!
Subscribe to Dainik Jagran | Click Here ► http://bit.ly/DainikJagran_YT
Download the Dainik Jagran Mobile APP: https://jagranapp.page.link/jagranappyoutube
Subscribe now to our Network Channels:
👉 Jagran Josh: https://www.youtube.com/@jagranjosh
👉 iNextLive: https://www.youtube.com/@Inextlive
👉 HerZindagi: https://www.youtube.com/@HerZindagi
👉 OnlyMyHealth: https://www.youtube.com/@omh
👉 Jagran HiTech: https://www.youtube.com/@JagranHiTech
👉 Jagran Business: https://www.youtube.com/@jagranbusiness
Follow us on Social Media:
👉 Facebook: https://www.facebook.com/dainikjagran/
👉 Twitter: https://twitter.com/JagranNews
👉 WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va4cJIODJ6Grlb2TTB3P
Visit our website - https://www.jagran.com