MENU

Fun & Interesting

Mental Trap | आप में से बहुत कुछ निकलना अभी बाक़ी है | Harshvardhan Jain | 7690030010

Harshvarrdhan Jain 180,374 lượt xem 5 months ago
Video Not Working? Fix It Now

#Mental_Trap #आप_में_से_बहुत_कुछ_निकलना_अभी_बाक़ी_है #harshavardhanjain
Every person has power and capability. It is just not about faith. A person who has unlimited faith in his own capabilities, believe me, his success blows people's mind and people start believing that if this person can be successful, then they can also be successful.

हमारा सामर्थ्य संभावनाओं के धरातल पर जन्म लेता है। जिसे अपने सामर्थ्य के सामर्थ्य का अनुमान होता है, वही चुनौतियों को ललकार कर इस तरह से हराता है कि इतिहास का वह पन्ना ज्वालामुखी की कलम से लिखा जाता है। जिन्हें संभावनाओं की खेती करने में आनंद की अनुभूति होती है, वही अपनी सफलता में विश्व विजय की अनुभूति करता है। जिस प्रकार, शेर अपनी सीमाओं को जानता है, तभी वह अपने शिकार को पलक झपकते ही दबोच लेता है। उसी प्रकार, जिस व्यक्ति को अपनी सीमाएं पता होती हैं, वही अपनी अदृश्य सीमाओं का विस्तार करने में सक्षम होता है। हमारी सीमाएं हमारे मन मंदिर की मूर्ति के समान होती हैं। यदि हम विश्वास करते हैं कि हमारी सीमाएं मूर्ति के समान हैं, तभी संभावनाओं की उत्पत्ति होती है और जब संभावनाओं का तांडव नृत्य होता है, तभी सफलता अपनी परफॉर्मेंस से मंच को हिला देती है। यही सफलता लोगों के अदृश्य सपने जगा देती है क्योंकि अदृश्य शक्तियां बहुत शक्तिशाली होती हैं।

मनुष्य संभावनाओं का जन्मदाता होता है। फिर भी न जाने क्यों अधिकतर लोग संभावनाओं को खोजने में संकोच करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के पास शक्ति भी होती है और सामर्थ्य भी। सिर्फ विश्वास नहीं होता है। जो व्यक्ति स्वयं के सामर्थ्य पर असीमित विश्वास करता है, विश्वास कीजिए उसकी सफलता लोगों के होश उड़ा देती है और लोगों को विश्वास हो जाता है कि यदि यह व्यक्ति सफल हो सकता है तो वे भी हो सकते हैं। विश्वास नाम की लकीर बहुत पतली होती है। लेकिन यदि जरा भी चोट कर दे, तो सागर में भी सुनामी के दर्शन होते हैं, रेगिस्तान में भी हरियाली के दर्शन होते हैं और असफलताओं के मैदान में सफलता के दर्शन होते हैं। जो व्यक्ति अपनी सीमाओं की सीमाओं को जानता है, वही व्यक्ति ब्रह्मांड की सीमाओं को जीतने में सक्षम होता है। ब्रह्मांड की सीमाएं अदृश्य होती हैं, लेकिन फिर भी जो व्यक्ति अपनी अदृश्य शक्तियों को जगा देता है, वह ब्रह्मांड में भी अपनी छाप छोड़ता है और अपनी छवि का मूर्तिकार बन जाता है।

यदि आप में प्राण बाकी है, तो आपकी संभावनाओं में भी प्राण बाकी है। आपमें वह सब मौजूद है, जो आप पूरी दुनिया में खोज रहे हैं। आपके पास सागर के समान शक्तियों का साम्राज्य है, शेर के समान साहस का पहाड़ है और आकाश के समान ऊर्जा का भंडार है। फिर भी आप स्वयं से अनजान हैं। सबसे पहले स्वयं को जानने का, समझने का और परखने का बीड़ा उठाएं। उसके पश्चात आपको कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं लगेगा, कोई भी सफलता असंभव नहीं लगेगी और कोई भी समस्या डरावनी नहीं लगेगी। आप हर एक परिस्थिति का डट कर मुकाबला करते हुए अपने अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करने में सक्षम होंगे। यदि यह विश्वास आपको हो जाए, तो विश्वास कीजिए दुनिया में आप के जैसा सामर्थ्यवान और योग्य दूसरा बड़ी मुश्किल से मिलेगा। अब आप अपने सामर्थ्य के अनुसार संभावनाओं को खोज सकते हैं, अवसरों का निर्माण कर सकते हैं और लक्ष्य का चुनाव कर सकते हैं। ऐसी ही परिस्थितियों से योद्धाओं का जन्म होता है, विजेताओं का उदय होता है और महानता ब्रह्मांड रूपी इतिहास में अपना स्थान सुनिश्चित कर लेती है।

FOR TRAINING CONTACT US:
📧 Email: highcaliberindia@gmail.com
📱 Mobile: 📞 1️⃣ +91-7690030010
📞 2️⃣ +91-8306653253
📞 3️⃣ +91-8824183845

FOLLOW US:
🐦 Twitter: https://bit.ly/495B7dZ
📷 Instagram: https://bit.ly/471K3PW
📘 Facebook: https://bit.ly/3QaTRzY
📢 Telegram: https://bit.ly/3tEojeh

JOIN OUR MEMBERSHIP:
💻 Click this link to join:
https://bit.ly/3M8HkMA

VISIT OUR WEBSITE:
🌐 www.harshvardhanjain.in

! आव्हान ! प्यासे का नदी से मिलना तय है |
🎥 https://bit.ly/3s5zFYA

Comment