#मिथुन लग्न में योग_कारक_ग्रह,_प्रबल_मारक,मारक,कारक ग्रह कौन।,#Mithun lagan mein karak marak badhak
ज्योतिष विज्ञानं में हम होने वाली घटनाओ के बारे में पूर्व में जान सकते है। और चन्द्रमा के गोचर को देखकर हम प्रत्येक माह में होने वाली घटनाओ का पूर्वानुमान आसानी से लगा सकते है। पूर्वानुमान होने के कारन हम आसानी से होने वाले नुक़्सानो से भी बच सकते है। और सावधान रह अपने जीवन को सुखद बना सकते है। इस वीडियो के माध्यम से हम अगस्तमाह में निम्नलिखित विषयो पर राशि अनुसार जानकारी दे रहे है :- 1. व्यापार, 2. अशुभ दिन, 3. स्वस्थ्य, 4. शिक्षा, 5. नौकरी आदि के विषय में जानकारी दी जा रही है। #amresh_astro #horoscope #dainekrashifal