MENU

Fun & Interesting

मुण्डकोपनिषद् Mundkopanishad l RELIGIOUS SANSKRIT | AUDIO BOOK PART -1

KARMASU 7,698 11 months ago
Video Not Working? Fix It Now

मुण्डकोपनिषद अथर्ववेद की शौनकीय शाखा से सम्बन्धित है। इसमें अक्षर-ब्रह्म 'ॐ: का विशद विवेचन किया गया है। इसे 'मन्त्रोपनिषद' नाम से भी पुकारा जाता है। इसमें तीन मुण्डक हैं और प्रत्येक मुण्डक के दो-दो खण्ड हैं तथा कुल चौंसठ मन्त्र हैं। 'मुण्डक' का अर्थ है- मस्तिष्क को अत्यधिक शक्ति प्रदान करने वाला और उसे अविद्या-रूपी अन्धकार से मुक्त करने वाला। इस उपनिषद में महर्षि अंगिरा ने शौनक को 'परा-अपरा' विद्या का ज्ञान कराया है। भारत के राष्ट्रीय चिह्न में अंकित शब्द 'सत्यमेव जयते' मुण्डकोपनिषद से ही लिये गए हैं। इस मुण्डक में 'ब्रह्मविद्या', 'परा-अपरा विद्या' तथा 'ब्रह्म से जगत् की उत्पत्ति', 'यज्ञ और उसके फल', 'भोगों से विरक्ति' तथा 'ब्रह्मबोध' के लिए ब्रह्मनिष्ठ गुरु और अधिकारी शिष्य का उल्लेख किया गया है। upnishada upanishad ganga upanishad ganga all full episodes upanishads audiobook upanishads upanishads explained upanishad ganga episode 1 upanishads in english upanishads in hindi upanishad chanting upanishads audiobook english upanishad ganga episode 5 upanishad ganga episode 2 upanishad ganga nachiketa full episode upanishad ganga episode 4 upanishad in hindi upanishad ganga episode 3 upanishads chillstep upanishads in telugu upanishads alan watts upanishads summary upanishads chanting

Comment