हिमालय की ऊंची चोटियों से घिरा प्राचीन परिदृश्य पेश करने वाला मुनस्यारी प्रकृति के रंगभूमि की तरह है, जहाँ हर सुबह और शाम, आप दांतेदार चोटियों से उगते और डूबते सूरज के मंत्रमुग्ध कर देने वाले नज़ारों का आनंद ले सकते हैं। यहाँ से, आप सूरज की किरणों से नहाए पंचचूली चोटियों के शानदार मनोरम दृश्य देख सकते हैं।देश-विदेश से सैलानी यहां की प्राकृतिक सौंदर्य को देखने पहुंचते हैं.
मुनस्यारी हिमालय की गोद मे बसा है. यहां से पंचाचूली पर्वत का विहंगम नजारा हमेशा देखा जा सकता है. मुनस्यारी में ही ट्रैकिंग के लिए मशहूर खलिया टॉप है, जहां से विभिन्न हिमालय श्रंखला देखी जा सकती है. यहां पहुंचने के लिए सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम हल्द्वानी है, जहां से टैक्सी की मदद से मुनस्यारी आसानी से पहुंचा जा सकता है. इसकी दूरी 280 किलोमीटर है. गर्मियों में मुनस्यारी पर्यटकों की पहली पसंद है. यहां ऊंची पहाड़ियां बर्फ से ढकी ही रहती है.
मुनस्यार दो शब्दों ‘मुन’और ‘स्यार’ से मिलकर बना है। मुन का अर्थ है बर्फ (हिमकण जिसे स्थानीय भाषा में ‘मुण’ भी कहा जाता है) और स्यार का अर्थ है कीचड़। मतलब इस बर्फीले इलाके में बर्फ व कीचड़ के घालमेल की वजह से ही इस शब्द की उत्पत्ति हुई। जिस पर्वत पर यह इलाका बसा है, उसे खलिया पर्वत कहा जाता है

Get App

Search for itineraries, destinations, hotels or activities

SPONSORED
वीकेंड पर कुदरती नजारों के बीच गुजारना चाहते हैं वक्त, तो मुनस्यारी है बेस्ट ऑप्शन
वीकेंड पर कुदरती नजारों के बीच गुजारना चाहते हैं वक्त, तो मुनस्यारी है बेस्ट ऑप्शन
25th Jun 2021

By Pooja Tomar Kshatrani
8 Likes
Share
Copy Link

Day 1
अधिकतर लोगों की चाहत होती है कि जब भी सुबह उनकी आंखें खुले तो सामने चमकता हिमालय और लाली बिखेरता सूरज दिखाई पड़े! अपनी इस तमन्ना अगर आप पूरा करना चाहते हैं तो उत्तराखंड का खूबसूरत मुनस्यारी आपको अपने पास बुला रहा है। हिल स्टेशन तो सारे खूबसूरत होते हैं लेकिन हर हिल स्टेशन की अपनी अलग खूबसूरती और विशेषता होती है। उत्तराखंड की चोटी पर बसा मुनस्यारी काफी खूबसूरत है। समुद्र तल से 2300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित मुनस्यारी को कुदरत का वरदान प्राप्त है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, बर्फीली चोटियां, हरे-भरे खूबसूरत जंगल, हिमालय वस्पतियों और वन्य जीवन के लिए मुनस्यारी विश्वभर में प्रसिद्ध हैं। मुनस्यारी की खूबसूरती को देखते हुए इसे उत्तराखंड 'मिनी कश्मीर' कहा जाता है।
A VIDEO BY- CHANDRASHEKHAR PANDEY
A FELLOW TRAVELLER