यूट्यूब चैनल नमन कोंडागांव बड़े डोंगर के माध्यम से श्री पी एस राणा के निर्देशन में बहुत ही जबरदस्त नारायणपुर जिला को डेडिकेट करता हुआ हल्बी सॉन्ग आमचो अबूझमाड़ नारायणपुर दखुक जावा का शूटिंग नारायणपुर अंचल के समस्त धार्मिक पर्यटन स्थलों में किया गया है,
इस गीत के रचनाकार हैं श्री डोमार राना, गीत में स्वर दिए हैं श्री संतोष नाग, हेमलता करंगा,सपोर्टिंग टीम -लक्की मरकाम, दीपक राना, गुड़वंत राना, गुलाब कश्यप, राजेश्वर राना, रुपधर तामो, शाहिल राना, संतोष नाग, संतोष प्रधान, किशोर राना, दीनदयाल राना, रोहित कश्यप,नमन कोंडागांव टीम लोमेश,अमन,अमरीका, योगिता, इसलनार टीम, इस गीत में संपूर्ण जिला के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों को एक गीत में दिखाने का प्रयास किया गया है जैसे कि पहाड़ी मंदिर नारायणपुर, विवेकानंद आश्रम नारायणपुर, ढोकरा कला नारायणपुर , गढ़ बंधा, नारायणपुर का प्राचीन नाम, नारायणपुर जिले का विभिन्न स्थलों में विद्यमान देवी देवताओं का वर्णन, शिव मंदिर सिरपुर, शिव धाम केताड़ छोटे डोंगर, दंतेश्वरी मंदिर माता मंदिर छोटे डोंगर अमदई लोहा खदान, ओरछा, माड़ीन नदी,कुकुर नदी,झारा घाटी, हांदावाड़ा जलप्रपात, एवं अबूझमाड़ का रीति रिवाज वेशभूषा, संस्कृति,नृत्य, परंपरा को इस गीत के माध्यम से दर्शाने का प्रयास किया गया है, पूरा टीम के द्वारा उन स्थलों में जाकर के पूर्ण किया गया ,इस एल्बम का विमोचन कलेक्टर कार्यालय नारायणपुर में विमोचन किया गया , इस एलबम के निर्माण में श्री हीरा सिंह देहारी नारायणपुर, एवं श्री सकरु राम पात्र ग्राम छोटे डोंगर, सरपंच महोदय छोटे डोंगर एवं समस्त ग्राम वासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा,