Nandkumar Sahu | RAM NAAM KE PRABHAV | राम नाम के प्रभाव | नंदकुमार साहू रामायण
जो लोग राम नाम का स्मरण करते हैं, उन्हें सकारात्मकता का अहसास होता है और उनका मन शांत रहता है. राम नाम लिखकर पर्स में रखने से धन की वृद्धि होती है. राम नाम के जाप से ज्योतिषीय दोष भी दूर होते हैं. उनके जाप से शनि और मंगल दोष का प्रभाव कम होता है.
************************************************************
प्रस्तुति - शोर सन्देश मानस प्रचार समिति खैरझिटी महासमुंद छत्तीसगढ़
द्वि- दिवसीय रामायण , त्रि -दिवसीय रामायण नौ- दिवसीय रामायण रामकथा हेतु तथा व्रत त्यौहार पूजा छट्टी नामकरण जन्मोत्सव दसगात्र तेरहवी आदि में कार्यक्रम हेतु संपर्क करे | पता श्रीराम जानकी मंदिर खैरझिटी जिला - महासमुंद छत्तीसगढ़
************************************************************