हाल में मशहूर पत्रकार रुबेन बनर्जी ने ओड़ीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की जीवनी लिखी है. पटनायक उन गिने चुने मुख्यमंत्रियों में एक हैं जो लगातार 18 साल से सत्ता में हैं. वो भी तब जब उन्हें राज्य की भाषा उड़िया बोलनी नहीं आती.
विवेचना में रेहान फ़ज़ल बता रहे हैं नवीन पटनायक के राजनीति में आने और इतने सालों तक मुख्यमंत्री बने रहने की कहानी.
तस्वीरें: गेटी इमेज़स, रायटर्स, ईपीए, बीबीसी