MENU

Fun & Interesting

मंदिर में नियुक्त हुआ OBC तो पुजारियों ने कर दी हड़ताल ! #National_Janmat

National Janmat 57,836 10 hours ago
Video Not Working? Fix It Now

#national_janmat #नेशनल_जनमत #नीरज_भाई_पटेल #neeraj_bhai_patel #kerala #keralanews #केरल #पुजारी #temple #keralatemple केरल के त्रिशूर जिले के कूडल माणिक्य मंदिर में जातिगत भेदभाव का मामला सामने आया है। एक पिछड़ी जाति के व्यक्ति को देवस्वम भर्ती बोर्ड की परीक्षा पास करने के बाद मंदिर में कझकम पद पर नियुक्त किया गया था। लेकिन मंदिर के मुख्य पुजारी के विरोध के कारण उसे दूसरे कार्य में लगा दिया गया। मंदिर में फूलों की माला बनाना और अन्य पूजा से जुड़ी सजावट व रस्मों को पूरा करने का काम कझकम के अंतर्गत आता है। राज्य मानवाधिकार आयोग (केएसएचआरसी) ने मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

Comment