तीन ताल के 101वें एपिसोड की शुरुआत हुई कमलेश ताऊ, आसिफ़ खां चा और कुलदीप सरदार के साथ चर्चा शुरू हुई पुणे में हुए 100वें एपिसोड से. इसके बाद जमशेद क़मर सिद्दीकी के साथ बात हुई पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जिसमें 28 लोगों की जान गई थी. जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे और भारत के अलग-अलग राज्यों से जम्मू-कश्मीर घूमने पहुंचे थे. ताऊ ने इस हमले को क्यों कायराना नहीं कहा? पाकिस्तान का मकसद और भिखमंगी आदत पर चर्चा के बाद बात आगे बढ़ी जिहादी आदतें और धर्म पूछकर मारने के पीछे माइंडसेट की. जन्नत जाने की जल्दी और भ्रम की दुनिया किस हद तक ले जा सकती है ताऊ ने समझाया. इसके बाद एजेंडा पर बात हुई नितिन गडकरी के बयान पर. केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि देश में बहुत जल्द अब गाड़ियों में हॉर्न और सायरन की आवाज़ तबला, हारमोनियम, बांसुरी और बिगुल जैसे हिंदुस्तानी वाद्यों की आवाज सुनाई देगी. हॉर्न की आवाज बांसुरी और तबले जैसी होगी तो क्या होगा? इसके बहाने ट्रैफिक जाम पर बतकही और सेल्फ-प्रोक्लेम्ड ट्रैफिक दारोगाओं पर बतकही हुई. सड़क-चालान के चलन के क़िस्से भी आए. जाम में गाड़ी चलाने और बचाने का शगल और ट्रैफिक में बातों से एक्शन लेने और गरियाने की अतरंगी टेक्निक पर बात हुई. दुर्घटना से देर भली का जीवन दर्शन और ''पीप-पीप डोंट स्लीप'' जैसे नारों और ट्रक वालों के आलस और ट्रैफिक लाइट लाल-पीली बत्ती पर मज़ेदार पंचलाईन आई. खां चा और ताऊ की ट्रक ड्राइवर बनने की इच्छा भी सामने आई.तशरीफ़ के एक फांक से जीप चलाने की कला जानने वाले ड्राइवर्स पर बतकही के बाद अंत में आई प्रिय तीन तालियों चिट्ठियां.
In the 101st episode of Teen Taal, Kamlesh Tau, Asif Khan Chaa, and Sardar Kuldeep begin with memories from the grand 100th episode recorded in Pune. The episode then moves into a serious discussion with Jamshed Qamar Siddiqui about the recent terrorist attack in Pahalgam, where 28 people, mostly tourists from different parts of India, lost their lives. Tau explains why he doesn’t call such attacks "cowardly" and shares insights on Pakistan’s intentions, dependency mindset, and the dangerous thinking behind religious extremism. Next, the team discusses Union Minister Nitin Gadkari’s statement that vehicle horns and sirens in India may soon sound like traditional Indian instruments—like the tabla, harmonium, flute, or bugle. This leads to funny conversations about traffic jams, self-declared traffic officers, old-school challans, and creative ways people deal with jammed roads. They also joke about how driving through jams is an art form—especially for those who drive with "half a butt" on the seat! The talk includes quirky road slogans like “Peep Peep Don’t Sleep,” lazy truck drivers, red-yellow lights, and the wild wish of Tau and Khan Chaa to become truck drivers someday. Finally, the episode ends with heartfelt and funny letters from the dear listeners of Teen Taal.
प्रड्यूसर : अतुल तिवारी
वीडियो एडिट : लोकेश
साउंड मिक्स : रोहन
0:00 Precap
1:51 Intro
11:15 पहलगाम आतंकी हमला
54:45 Youtube comments
1:00:35 Bizarre khabarein
1:05:17 सफ़र by-road
1:49:43 चिट्ठियां
Click Here For Latest Podcasts► https://aajtak.intoday.in/podcast.html
#Podcast #HindiPodcast #AajtakRadio
Like Us On Facebook ► https:https://www.facebook.com/aajtakradio/
Follow Us on Twitter ►https:https://twitter.com/aajtakradio
Instagram ►https://www.instagram.com/aajtakradio
Telegram ► https://t.me/aajtakradio