Pakistan Taliban War की आशंका के बीच PAK आर्मी चीफ का बयान| General Asim Munir
#pakistan #taliban #livehindustan
Pakistan Taliban War की आशंका के बीच PAK आर्मी चीफ का बयान| General Asim Munir
पाकिस्तान के जरिए अफगानिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक ने माहौल को और बिगाड़ दिया है इसमें अफगानिस्तान के 46 लोगों की मौत हो गई..इसी से गुस्साए तालिबान के लड़ाके निकल पड़े हैं पाकिस्तान की तरफ...कहा जा रहा है कि ये सारा बवाल टीटीपी यानी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान की वजह से हो रहा है..ये पाकिस्तान की अफगानिस्तान से लगी सीमा के वजीरिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में एक्टिव हैं और मजहब का नाम लेकर शिद्दतपसंदी करते हैं..अफगानिस्तान के तालिबान इन्हे सपोर्ट करते हैं..पाकिस्तान इन्हे दहशतगर्द तंजीम यानी आतंकवादी संगठन मानता है...इनकी वजीरिस्तान में अक्सर पाकिस्तानी फौज से झड़प होती रहती है..लेकिन इस बार टीटीपी ने हद कर दी 30 पाकिस्तानी फौजियों को मार डाला..