MENU

Fun & Interesting

#पंकजसुबीर की कहानी-हीरामन | Pankaj Subeer ki kahani | AudioStory | हिन्दी कहानी

Sahitya Nidhi 2,970 8 months ago
Video Not Working? Fix It Now

#पंकजसुबीर की कहानी-हीरामन Pankaj Subeer ki kahani AudioStory हिन्दी कहानी #स्वर-सीमासिंह पंकज सुबीर का नाम देश के अग्रणी कथाकारों की सूची में शामिल है। अभी कुछ दिनों पहले ही उनका नाम रूस के पूश्किन अवार्ड के लिए घोषित किया गया। पंकज सुबीर इंटरनेट पर गजल गुरू के नाम से प्रसिद्ध हैं, क्योंकि वे गजल के व्याकरण पर अपना ब्लाग चलाते हैं। वे सीहोर जैसे छोटे शहर में रहकर साहित्य सेवा करने के साथ ही देश के एक प्रमुख लेखक हैं। पंकज सुबेर एक लेखक व साहित्यकार हैं वह अपनी कविताओं और उपन्यासों के लिए जाने जाते हैं। पंकज को कई सम्मान से नवाजा जा चुका है वो कई देशो में देश का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।

Comment