Calling time - 11am - 5pm.
SHRI CHANDRA ENTERPRISES - 9166125220, 0291-2943529
नमस्कार मेरे सारे किसान भाई, स्वागत है आप सभी का हमारे "green world " चैनल पर ।
ये वीडियो हम उन किसान भाइयो के लिए ले कर आये है, जो पारम्परिक किसानी को छोड़ नयी और आधुनिक फसल लगाना चाहते है ताकि अच्छा मुनाफा कमा सके ।
यह वीडियो का पहला भाग है जिसमे हम बीजो से नर्सरी बनाना सीखेंगे, आने वाले भागो में हम खेत को तैयार करना, पौधे को खेत में लगाने से लेकर फलो को मंडी में किस रेट में बेचा जाता है, तक का सारे वीडियो आप तक आते रहेंगे, तोः कृपया पूरी जानकारियों को समय से प्राप्त करने के लिए हमारे इस चैनल को like जरूर करे , और भी किसान भाइयो के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और आने वाले वीडियो की पहली जानकारी के लिए घंटी (bell ) के बटन को दबाना नाह भूले ।
आपके मन में यही कोई सवाल या सुझाव हो तोः हमे कमेंट के द्वारा ज़रूर बताये ।
धन्यवाद ।
जय हिन्द ।।