#parenting #parentingtips #Renukapundrikgoswami
भगवान श्री कृष्ण और श्री राम को देख हमेशा मन में सवाल आते हैं कि इनकी मैया ने कैसे उन्हें पाला होगा, कैसी शिक्षा दी होगी? क्या हम भी Parent होने के नाते उनसे कुछ सीख सकते हैं और अपने बच्चों को लायक बना सकते हैं?
ऐसे तमाम सवालों के जवाब आपको आज मिलेंगे हमारे इस पॉडकास्ट में,जहां हमारी मेहमान हैं श्रीमती रेणुका गोस्वामी जो देश के जाने-माने कथा वाचक श्री #PundrikGoswami जी महाराज की धर्म पत्नि तो हैँ ही साथ ही Nimai पाठशाला की Founder भी हैं. ख़ुद एक National हॉकी Player होनें के साथ- Oxford University से Business Management की पढ़ाई पूरी कर वे ठाकुर जी की सेवा के साथ आने वाले कल के लिए बच्चों को तैयार कर रहीं हैं.
देखिए हमारा ये "Parenting की पाठशाला" पॉडकास्ट और आगे शेयर भी कीजिए. और मेरे शो पर किन्हें देखना चाहते हैं उनका नाम comment Box में लिख दें,उन्हें लाने की कोशिश करेंगे.
For Business Enquiry - [email protected]