MENU

Fun & Interesting

Paver Block Machine से Interlocking Bricks बनाएं- सरकार खुद खरीदेगी!

businesskaisekarein 914,343 lượt xem 2 years ago
Video Not Working? Fix It Now

Title:- Paver Block Machine से Interlocking Bricks बनाएं- सरकार खुद खरीदेगी!
पेवर ब्लॉक मशीन से इंटरलॉक टाईल / bricks के अलावा agriculture fields की boundary पर तारबंदी करने के लिए इन्ही मशीनों से सीमेंट के pole बनाए जा सकते हैंं। Fibre के बने Boundary walls के फर्मों से बाउंड्री वॉल, डिज़ाईन वाले रोशनदान, पार्क के लिए सीमेंट की कुर्सियां, गमलों का निर्माण भी paver block machine से ही किया जा सकता है। कम निवेश वाले पेवर ब्लॉक बिज़नेस में हर महीने कम से कम पचास हज़ार रूपयों से एक लाख रूपये तक आराम से कमाए जा सकते हैं। ज्यादा निवेश करने पर 5 से 10 लाख रूपये महीने भी कमाए जा सकते हैं।

देश में विकास होने के साथ मूलभूत ढांचे पर सरकारों और पंचायतों का खास ध्यान है। ग्राम पंचायत रोड के किनारे खूबसूरत इंटरलॉकिंग टाईल्स से pavements बनाती है जिनमें इन पेवर ब्लॉक्स का इस्तेमाल होता है। सिनेमाघरों, पार्क, सोसाईटी, पेट्रोल पंप हर जगह environmental friendly रंग बिरंगी interlocking tiles काा ही इस्तेमाल हो रहा है। बारिश का पानी इन टाईल्स के बीच बनी जगह से जमीन में चला जाता है जिससे जल स्तर बढ़ जाता है। टूट फूट होने पर पूरी रोड़ को नहीं तोड़ना पड़ता बल्कि टूटी हुए paver block को ही बदला जा सकता है। पेवर ब्लॉक बनाना बेदह आसान है। पेवर ब्लॉक यानि इंटरलॉकिंग टाईल्स बनाने के लिए vibration table, concrete mixer, colour pan mixer और supporting table के साथ silicon plastic moulds और chemical hardner की आवश्यकता होती है। कैमीकल हार्डनर की छोटी मशीन को अलग से लगाकर कैमीकल हार्डनर का भी कारोबार किया जा सकता है।

Paver Block Machine / Interlocking Tiles Machine Manufacturer Contact Details:
MK Tiles Machinery
Address: Village Sorkha, Sector- 115, Near Grand Vilas, Noida, GB Nagar, Uttar Pradesh
Mobile/ WhatsApp: +91- 9873587558, 9582190261, 9873679684, 9315807062

-----------------------------------------------------
Disclaimer: This educational video is to impart knowledge. Our aim is to spread awareness about business ideas, innovation and business models. We are not responsible for any kind of profit or loss in any business. You are advised to do your own research and due diligence about products and businesses.

Comment