MENU

Fun & Interesting

शांति भी एक एहसास है - Peace is to be experienced - Prem Rawat - Ehsaas Ep 8

Anjan TV 68,044 1 year ago
Video Not Working? Fix It Now

Ehsaas Ep 8 - शांति भी एक एहसास है - Peace is to be experienced - Prem Rawat हमारी ज़िन्दगी हमारे अनुभवों से ही तो बनी है। आज की तेज़ तरार ज़िन्दगी में एक दौड़ में सब शामिल हैं शायद ही कोई इस चलती चक्की के बाटों से बचा है। अजीब ये है कि जिनके पास सब कुछ है वो भी दौड़ रहे हैं और जिनके पास कुछ नहीं वो भी। लेकिन जिसके पास सब कुछ है वो भी शांति में नहीं है और जिसके पास नहीं है वो तो अशांत है ही। तो ये समझना बहुत ज़रूरी है कि शांति को पाने की ये दौड़ कभी ख़त्म होगी या नहीं ? आज शायद ही कोई ऐसा शख्स है, जो कहे कि हाँ मैं संतुष्ट हूँ .. मैंने वो सब पा लिया जो चाहा था। प्रेम रावत जी अक्सर कहते हैं कि जब तक इंसान शांति को अपनी ज़िन्दगी में महसूस न करे, तब तक उसका खालीपन, उसका अधूरापन दूर नहीं हो सकता चाहे वो कुछ भी कर ले, उनका कहना है कि शांति भी एक अनुभव है, एक एहसास है, जिस तक पहुँचने में मैं आपकी मदद कर सकता हूँ। ......... Prem Rawat is a renowned author and international speaker. He has been presenting his message of humanity and peace across the world for more than five decades. His message has helped millions of people all over the globe to get better understanding and clarity about the very basic need of life. Website: https://www.premrawat.com YouTube : https://www.youtube.com/@PremRawatOfficial Stay connected with us ! Website: https://anjan.tv YouTube: http://www.youtube.com/myanjantv Facebook: http://www.facebook.com/myanjantv Instagram: www.instagram.com/anjan_tv/ Twitter: https://twitter.com/AnjanTV

Comment