MENU

Fun & Interesting

पुरानी हटरी में डबल मर्डर #police जासूसी #dog कातिलो को खोजते हुए स्कूल और रेल्वे स्टेशन #crimenews

Speed News 26,990 2 months ago
Video Not Working? Fix It Now

*पुरानी हटरी में अधेड़ भाई बहन की* *मिली लाश, दोहरे हत्याकांड से रोष* ****************************** पुलिस जुटी हत्यारों की खोज में रूबी डॉग एवं फायरेंशिक टीम भी मौके पर ****************************** *_शहरमें बढ़तेअपराध से लोग चिंतित_* *=======================* *♦रायगढ़/ स्पीड न्यूज 13 जनवरी 2025/* लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से शहर के लोगों में दहशत व्याप्त है आज सुबह सीटी कोतवाली के सामने हुई दो हत्या से पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है छेर छेरा का त्यौहार पुरानी हटरी के अंदर रहने वाले भाई बहन के लिए मौत का पैगाम ले कर आया सुबह उनकी लाश बाजार के पीछे घर के आंगन में जाने वाली गली में एक दूसरे से दस से बारह फुट दूर पड़ी मिली दोनों शव की पहचान सीताराम जसवाल (70) एवं उनकी बहन अन्नपूर्णा जायसवाल (68) के रूप में की गई जो हटरी बाजार स्थित अपने पुराने पैतृक घर में रहते थे सीताराम जायसवाल लाइट डेकोरेशन का काम करते थे घटना की सूचना मिलते ही आई पी एस आकाश शुक्ला खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच में जुट गए इस दिल दहला देने वाली घटना के संबंध में लोगों का अनुमान है कि हत्या को बीती रात 12 से 12:30 बजे के लगभग अंजाम दिया गया है महिला की लाश घर के आंगन गली में पड़ी मिली, जबकि सीताराम का शव उस से कुछ दूरी पर पड़ा था घटना की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और घटना स्थल पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई थी हत्यारे का पता लगाने के लिए पुलिस डॉग के साथ फायरेंशिक एक्सपर्ट की भी मदद ली जा रही और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है जिसमें दो शख्स की इमेज मिली हे लेकिन उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है इससे घटना में पुलिस को दो लोगों के शामिल होने का संदेह है हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है लाश के पास से लोहे की एक संबल और ईट के टुकड़ों के अलावा ट्यूब लाइट की रॉड के टुकड़े भी मिले है इन्हीं से दोनों भाई बहन की हत्या करने की संभावना व्यक्त की जा रही है पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है नए साल के आगाज के साथ शहर में अपराध तेजी से बढ़े हैं जेल स्थित निगम कॉम्प्लेक्स में मिली महिला की लाश उसके बाद सुभाष चौक जैसे व्यस्ततम चौक के पास महिला से 8 लाख के जेवरों की ठगी और अब इस दोहरे हत्या कांड ने शहर की शांति व्यवस्था को झकझोर कर रख दिया है जहां तक महिलाओं से होने वाले जेवरातों की ठगी व चैन स्केचिंग तथा उठाई गिरी के मामलों में तो पुलिस का रिकवरी रिकॉर्ड पूरी तरह जीरो रहा है . ****************************** *रूबी डॉग ने पकड़ा हत्यारों का रूट* ***************************** पुलिस के जासूसी डॉग रूबी ने घटना स्थल पर मिले लोहे के संबल और ईंटों के टुकड़े से मिली स्मैल से हत्यारों के रूट को ट्रैक करने का प्रयास किया मौकाय वारदात से रूबी पुरानी हटरी के अंदर से श्याम टॉकीज रोड होते हुए नवीन कन्या शाला के अंदर गया और पूरा राउंड लगाने के बाद वह गर्ल्स कॉलेज एस पी बंगला के सामने से रेलवे स्टेशन में पहले ए टी एम में घुसा फ़िर फुट ओवर ब्रज की सीढ़ी चढ़कर प्लेट फार्म नंबर दो में उतर कर सीढ़ी के पास ही रुक गया इससे हत्यारों के रायपुर की और भागने का अनुमान लगाया जा रहा है . ****************************** *🔴रमेश पत्रकार 94252 52176* ******************************* *पुराना मकान तोड़ने या नया मकान बनाने के लिए संपर्क करें* *7000654929* या *94241 91241* जहां मिलेगी विशेषज्ञ की सलाह वो भी निशुल्क मल्बा उठाने व पाटने के लिये भी संपर्क कर सकते हैं 🚜 ******************************** *भागवत शिव पुराण श्याम भजन जैसे* *धार्मिक* आयोजन के लाइव टेलीकास्ट यू ट्यूब फेसबुक व ट्यूटर पर करने हमसे संपर्क करे जिसमे आपको वीडियो,रील व फोटो फ्री आफ कास्ट दिया जायेगा *7000654929* ******************************* घर लाए खुशियों की सौगात आज ही पधारे *अनुपम लाइफ स्टाइल* *फर्नीचर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स* तुलसी होटल के पास ओवर ब्रिज के नीचे ***************************** इलेक्ट्रानिक सामनों की सबसे बड़ी रेंज फ्रिज वाशिंग मशीन टीव्ही एसी व सभी प्रकार के इलेक्ट्रानिक समान किफायती रेट में बेहतरीन क्वालिटी के साथ आज ही पधारे व आसान किस्तों में समान ले जाए अपने घर ओर पूरा करे अपने हसीन सपने ****************************** रायगढ़ में बेहतरीन इलाज का जानामाना नाम *शिव हॉस्पिटल एंड डायग्नोस्टिक* *सेंटर* ओवरब्रिज के पास,जूटमिल रोड, "समस्त प्रकार मेडिसिन,सर्जरी,अस्थिरोग एवं स्त्री व प्रसूति रोग का उपचार का एक मात्र सुप्रसिद्ध हॉस्पिटल आयुष्मान कार्ड में भी इलाज की सुविधा उपलब्ध है " *9735571555,9765779666* --------- #police जासूसी #dog कातिलो (हत्यारो)को खोजते हुए स्कूल और रेल्वे स्टेशन #crimenews #crime #news #cg #crime #news #Dog #viraldog #concho #bark #barking #pip #dogs #doglover #dogshorts #dogecoin #doglife #dogtraining #doge #khabar पुलिस डॉग खोजी कुत्ता राम भाटा गली में एक मकान में घुसा, बैंक में हुई डकैती का मामला #Dog #viraldog #Dog #viraldog #concho #bark #barking #pip #dogs #doglover #dogshorts #dogecoin #doglife #dogtraining #doge How Dog Reacts Whenever Sewing Stranger27 - Running, Barking? | Viral Dog #pip #cid #cidadealta #pipfilm #concho #viraldog #dog #bark #barking #SEGuideDogs #banknifty #bank #banking #bankebihari #bankniftytomorrow #bankniftyprediction #bankniftyanalysis #bankpo #bankniftylivetrading #bankniftytradingstrategies #axisbank #axis #axis_bank #axisbankraigarh #bankrobberygtav #bankloan #loan #crimenews #crime #crimestory #crime_news हत्या के मामले में #police जासूसी #dog पहुंचा शनि मंदिर,मंदिर से 3को पुलिस ने लिया अपनी कस्टडी में

Comment