#polyhouse #polyhousefarming #polyhouseindia
इस में वीडियो में हमने पॉलीहाउस की खेती के बारे में 12 सालों से पालीहाउस की खेती कर रहे एक किसान से बात की है । पॉलीहाउस की खेती में शुरू में काफी पैसा लगता है । बिना सीखे इसकी खेती करना नुकसानदायक हो सकता है। इस वीडियो में हमने किसान से पॉलीहाउस की खेती मे किन बातों का ध्यान रखना है, कब फसल लगानी है, कौन सी फसल लगानी है, कितने एरिया से पॉलीहाउस शुरू करना है, क्या बीमारियां आ सकती हैं उनकी रोकथाम आदि विषयों पर बात की है। पॉलीहाउस की खेती में आमदनी कितनी हो सकती है इसके बारे में भी बात की गई है।
पॉलीहाउस की कंस्ट्रक्शन करते समय क्या-क्या जरूरी चीज होती हैं इसके बारे में भी आपको जानकारी मिलेगी।
इस वीडियो में हमने जिस किसान से इसके बारे में बात की है उन्होंने आधे एकड़ से पालीहाउस की खेती 2012 में शुरू की थी, आज उनके पास 2.75 एकड पॉलीहाउस है । इस वीडियो में आपको पॉलीहाउस के बारे में काफी बातें सीखने को मिलेगी ।
Website:- www.microirrigation.org
Youtube:- https://www.youtube.com/c/MicroIrrigation
Instagram:- https://instagram.com/micro.irrigation
#polyhouse
#polyhousefarming
#polyhousecost