@masihsong03 subscribe us ❤️
Full Lyrics 🔻
JESUS WITH ΜΕ
कोरस: प्रेमी यीशु ने कहा है,
'तुझे अनाथ न छोडूंगा'
सारी दुनिया हाथ छोड़े तो भी
यीशु सदा मेरे साथ ही रहेगा।
1. मेरे ही लोग मेरी बुराई करें तो भी
नफरत से वे मुझे सताएं तो भी
'तुझे मैं कभी नहीं भूल सकता'
कहकर यीशु ने अब तक संभाला।
2. रोग से मेरा शरीर पीड़ित हुआ जब
घृणा करनेवालों ने मुंह फेर लिया तब
तरस खाके यीशु पास आया
हाथ बढ़ाया, मुझे चंगा है किया।
3. अग्नि समान क्लेश और परीक्षाओं में
कोई सहारा मुझे नहीं मिला था
यीशु ने अकेला कभी न छोड़ा
सदा बना सहायक वह मेरा।
4. दुश्मन शैतान ने जब हमला मुझ पर किया
चढ़ाई की विरोधी ने और मुझे घेर लिया
यीशु ने शत्रु का सामना है किया
योद्धा होकर युद्ध करके जय दिया।
5. कब मेरे आंसू को पोंछेगा, हे प्रभु ?
तेरे सिंहासन पर बैठकर आनन्द पाऊं
अंत तक मुझे संभाल, मेरे यीशु
आगमन के लिए तैयार कर, हे प्रभु।
____________________________