इस कक्षा के साथ हम प्लूटो हिंदी चैनल पर नए सेगमेंट की शुरुआत करने जा रहे हैं। इस सेगमेंट में आपको राजस्थान लोक सेवा आयोग सहित अन्य राज्यों के लोक सेवा आयोगों और भर्ती बोर्ड द्वारा हिंदी साहित्य और व्याकरण आधारित परीक्षाओं के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का समाधान करवाया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न के समाधान में आपको बेहतरीन जानकारी दी गई है। प्रयास करते रहे कि उन सूचनाओं को आप अपना ज्ञान बनाते चले। यह प्रश्न शृंखला आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है। यह प्रश्नोत्तरी शृंखला स्कूल व्याख्याता, यूजीसी नेट जेआरएफ, असिस्टेंट प्रोफेसर आदि परीक्षाओं के लिए उपयोगी सिद्ध होगी।
#youthcompetition youth competition hindi literature question series
rpsc previous year questions
#rpschindi #hindisahitya #hindigrammar #hindisahitya #1stgradehindi #rpsc1stgrade