क्या प्रोम,डीएपी का बेहतर विकल्प हो सकता है? PROM और DAP में अंतर, ग्रीन प्लानेट के PROM के फायदे।
आज हर किसान रासायनिक खादों के चंगुल से बाहर आना चाहता है। लेकिन आज किसानों के पास इसका कोई सही समाधान न होने के कारण किसान मजबूरी में इन खादों का प्रयोग कर रहा है।
लेकिन ग्रीन प्लानेट किसानों की इन्ही समस्याओं का समाधान करने के लिए हमेशा से रिसर्च करता रहा है और किसानों को एक बेहतर समाधान देता आ रहा है इसी श्रंखला में ग्रीन प्लैनेट लाया है डीएपी का बेहतर विकल्प Prom फास्फेट रिच ऑर्गेनिक मैन्योर जोकि फासफोरस से भरपूर एक ऑर्गेनिक खाद है जिसके बहुत ही शानदार परिणाम आ रहे हैं जिन किसान भाइयों को भी इसकी जरूरत है या ग्रीन प्लानेट के अन्य उत्पादों को अपने घर पर मंगवाना चाहते हैं तो कृपया आप इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं:-
9926361590;9425690885,
#prom#greenplanetprom#organicfarming
क्या प्रोम,डीएपी का बेहतर विकल्प हो सकता है?
PROM और DAP में अंतर,
दोनों में से कौनसा खाद किसानों के लिए सही है
ग्रीन प्लानेट के PROMके फायदे,