Mithilesh Ji- 8527353130
छत और बालकनी में बागवानी करने वालों को सब्जियां उगाने के लिए गमले, ग्रो बैग, कंटेनर के साथ PVC Pipe का अच्छा विकल्प मिल गया है। यह खास इसलिए है क्योंकि इसमें अन्य विकल्पों के मुकाबले पांच गुना ज्यादा सब्जियां उगाई जा सकती हैं। इसमें सब्जियां कितने अच्छे से ग्रो करती हैं, कैसे और कौन सी सब्जियाें के पौधे इसमें लगाए जा सकते हैं। ये सभी जानकारी हम पिछली कई वीडियोज में दे चुके हैं। वहीं आज हम PVC Pipe gardening expert मिथलेश जी के माध्यम से PVC Pipe की कटिंग, सॉइल मिक्स, पानी देने का तरीका, पौधे लगाने का तरीका आदि सभी की जानकारी लेंगे। सब्जियां उगाने के मामले में पीवीसी पाइप के फायदे देखते हुए वकील सरोज मलिक जी, मिथलेश जी से ही अपने घर में PVC Pipe का सेटअप बनवा रही हैं। हम सरोज जी से भी जानेंगे कि आखिर उन्होंने किन विशेषताओं को देखते हुए पीवीसी पाइप में सब्जियों को उगाना की शुरूआत की है।
For more Details of Growing vegetables in PVC Pipe Follow- @VegRoof
For More Videos Like this Follow us on-
Instagram- https://www.instagram.com/uniqfarming/
facebook- https://www.facebook.com/theuniquefarming