MENU

Fun & Interesting

Rajasthan Budget Session: CM Bhajanlal Sharma का सदन में जोरदार भाषण, Congress पर साधा निशाना

First India News 995 lượt xem 1 day ago
Video Not Working? Fix It Now

#FirstIndiaNews #BhajanlalSharma #RajasthanPolitics #rajasthanbudgetsession #BhajanlalGovernment #RajasthanGovernment #RajasthanNews

About this Video:

विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संबोधन, राइजिंग राजस्थान को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना , 'आप कहते हो कि राइजिंग राजस्थान में कुछ नहीं', 'यदि राइजिंग राजस्थान में कुछ था ही नहीं तो आपने क्यों किया' , 'आपके और हमारे राइजिंग राजस्थान में फर्क', 'आपने सिर्फ दिखाने के लिए अंतिम वर्ष में इसका आयोजन किया' , 'जबकि हमने विजन लेकर इसको सरकार के पहले वर्ष में ही कर दिखाया'

कहा-'विपक्ष अधूरी तैयारी के साथ बात रख रहा', 'अब जनता ने इनके लिए मन बना लिया है', 'ये गलियां ये चौबारा, यहां आना ना दोबारा', 'नेता प्रतिपक्ष को आजकल अलवर छोड़ भरतपुर से अधिक लगाव हो गया है', 'अपनी हर बात के दृष्टांत में भरतपुर का नाम लेते हैं', 'अब ये उनका भरतपुर से लगाव है या मेरे से पता नहीं', '..या फिर मेरे बंशीवाले ने इनको भी आकर्षित कर लिया है'

'हम निवेश की संभावनाओं को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध' , 'हमने दिखावे के लिए इसका आयोजन नहीं किया' , 'नेता प्रतिपक्ष ने आंकड़ों का भ्रमजाल फैलाया', 'हमने प्रथम वर्ष में ही 35 लाख करोड़ के MoU किए', '2 लाख 24 हजार करोड़ के कार्य धरातल पर आए' , '30 मार्च तक 3 लाख करोड़ के पार हो जाएगा आंकड़ा'

'अगले राइजिंग राजस्थान की घोषणा भी हमने किया है', 'हमने हर साल निवेश का ब्योरा देने की घोषणा की है', 'MoU धरातल पर आने पर उसकी फोटो भी कंप्यूटर पर आएगी', 'आप चेहरा देखकर भूमि का आवंटन करते थे' , 'प्रदेश में कोने-कोने में विकास के लिए जिला स्तर पर भी राइजिंग राजस्थान का आयोजन हुआ'

'पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान देश ही नहीं दुनिया में नंबर 1', 'IIFA के माध्यम से राजस्थान के विरासत की हुई प्रशंसा', 'IIFA के माध्यम से राजस्थान के पर्यटन को बूम मिलेगा', 'लेकिन दुर्भाग्य से विपक्ष नेताओं ने टिप्पणियां की जो उनकी आदत है', 'प्रतिपक्ष नेता को भरतपुर से ज्यादा प्रेम', 'छोटे कामों को ये लोग मजाक उड़ाते है', 'आपको होटल बनाने, मॉल बनाने की आदत है वो मजाक उड़ाते है', 'हमसे बैर रखो या न रखो ये आपकी मर्जी, जनहित के कार्यों में सहयोग करो ये अर्जी'

'आप कह रहे कि कुंभ नहीं ले गए', 'मेरे निवास पर कार्यक्रम रखा तो सभी को बुलाया', 'लेकिन विपक्ष के सिर्फ 4-5 लोग ही पहुंचे थे', 'मैंने आपको बुलाया आप नहीं पहुंचे', 'आपको पता नहीं होगा तो आपके PA को पता होगा', 'कॉस्टीट्यूशन क्लब में नेता प्रतिपक्ष मौजूद नहीं थे', 'आप तो हमारे साथ रहते, क्योंकि हम यहां साथ बैठते हैं', 'जैसी दृष्टि, वैसी सृष्टि'

विधानसभा की कार्यवाही
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सदन में बड़ा ऐलान,"30 मार्च तक राइजिंग राजस्थान के 3 लाख करोड़ के MOU धरातल पर आ जाएंगे", मुख्यमंत्री ने कहा-"कांग्रेस राज के दौरान जाते-जाते इन्वेस्टमेंट समिट किया गया", "उसमें 12.50 लाख करोड़ रुपए के MOU किए गए", "जिनमें से केवल 30 हजार करोड़ ही धरातल पर आए", "हमारी सरकार ने 35 लाख करोड़ के MOU किए", "इनमें से 2 लाख 24 हजार करोड़ के MOU धरातल पर आ चुके हैं", "30 मार्च को राइजिंग राजस्थान की तिमाही पूरी हो जाएगी", "इसमें तब तक 3 लाख करोड़ रुपए के MOU धरातल पर होंगे"

'कांग्रेस के 5 वर्ष में 4148 घोषणा में से 1921 अपूर्ण', आपके साथी आते है कहते है कि घोषणा हुई है', 'बातें तो बहुत करते है, जमीन पर करके दिखाना पड़ता है', 'MLA लैड में कभी 23 करोड़ रुपए मिले है क्या', नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा , 'आपने जो घोषणा की है हमसे प्रस्ताव नहीं लिए गए', मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष को किया स्पष्ट, कहा-'आपने कोई प्रस्ताव भेजा ही नहीं आया', 'प्रस्ताव को भिजवाए और ले जाइए'

'कांग्रेस के 5 वर्ष में 4148 घोषणा में से 1921 अपूर्ण', 'आपके साथी आते है कहते है कि घोषणा हुई है', 'बातें तो बहुत करते है, जमीन पर करके दिखाना पड़ता है', 'MLA लैड में कभी 23 करोड़ रुपए मिले है क्या', नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा , 'आपने जो घोषणा की है हमसे प्रस्ताव नहीं लिए गए', मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नेता प्रतिपक्ष को किया स्पष्ट, कहा-'आपने कोई प्रस्ताव भेजा ही नहीं आया', 'प्रस्ताव को भिजवाए और ले जाइए', 'हरिमोहन जी आप मेज थपथपाइए' 12 March 2025

Rajasthan Budget Session: CM Bhajanlal Sharma delivered a powerful speech in the assembly, targeting Congress over governance issues. He emphasized development, economic growth, and public welfare. The session witnessed heated debates on policies, schemes, and financial allocations. Opposition countered with sharp remarks. Key highlights included infrastructure projects, education reforms, and healthcare initiatives. Sharma’s address set the tone for Rajasthan’s future roadmap. Stay updated for exclusive insights!


First India | First India tv | फर्स्ट इंडिया लाइव

First India News Social Media:

Follow us:
YouTube: http://youtube.com/user/firstindiatv
Facebook: https://facebook.com/1stIndiaNews
Website: https://firstindianews.com
Twitter: https://twitter.com/1stIndiaNews
Instagram: http://instagram.com/firstindianews/

Comment