https://www.youtube.com/user/tkailash - स्वस्ति पाण्डेय के गावल परिवार संगे सुने जोग 700 से बेसी गीत खातिर SUBSCRIBE करीं यूट्यूब चैनल "Swasti Bhojpuri Music USA".
यहाँ आजकल यूनिवर्सिटी एडमिशन का सीज़न चल रहा है। कैम्पस घूमे जा रहे हैं। मई माह तक सब तय हो जायेगा कि किसको कहाँ जाना है।
बच्चे जब पहली बार पढ़ने के लिए घर से दूर जाते हैं, तो माँ का ह्रदय विकल हो जाता है। सुबह कौन उठायेगा? कहीं क्लास न छूट जाये, खाना मन लायक़ होगा कि नहीं साथ के फ़्रेंड्ज़ कैसे होंगे आदि आदि...
और ऐसे ही सवाल राम और लक्ष्मण जी की माताओं के मन में उठे थे जब गुरु विश्वामित्र उनको गुरुकुल् ले जाने को आये और माताएँ तरह तरह के तर्कों से यह सिद्ध करतीं रहीं कि राम और लक्ष्मण अभी बहुत छोटे हैं, गुरुकुल में जाने लायक़ नहीं हैं। क्या-क्या तर्क देतीं हैं - सुनिये इस मधुर भजन में जिसे स्वस्ति पाण्डेय और लक्ष्मी ने. तबला संगत नील प्रसाद का.
========================================
स्वस्ति पाण्डेय के गावल बियाह के गीत के PlayList - http://bit.ly/37okt9I
स्वस्ति पाण्डेय के गावल सोहर के PlayList - http://bit.ly/36O7QnM
स्वस्ति पाण्डेय के गावल झूमर के PlayList - http://bit.ly/2TgwQ2M
स्वस्ति पाण्डेय के गावल राम भजन के PlayList - http://bit.ly/2RbqQFR
स्वस्ति पाण्डेय के गावल शिव भजन के PlayList - http://bit.ly/2R7n8gK
स्वस्ति पाण्डेय के गावल कृष्ण भजन के PlayList - http://bit.ly/2YaaMr4
स्वस्ति पाण्डेय के गावल दुर्गा / देवी भजन के PlayList - http://bit.ly/2ooi8tb
स्वस्ति पाण्डेय के गावल देशभक्ति गीत के PlayList - http://bit.ly/2Gr3s28
स्वस्ति पाण्डेय के गावल निर्गुण के PlayList - http://bit.ly/2FJ6zCi
========================================
स्वस्ति पाण्डेय द्वारा कैलिफ़ॉर्न्या (अमेरिका) में प्रस्तुत, भारत देश भक्ति और हरि कीर्तन का यह अनूठा mix! SWASTI PANDEY अपने पूरे परिवार के साथ मंच पर
संगीत की समर्पित साधिका के साथ-साथ, स्वस्ति पाण्डेय दर्शन शास्त्र में स्वर्ण पदक से सम्मानित मात्र नहीं हैं वरन आध्यात्म और आत्ममंथन इनकी जीवन शैली है। भोजपुरी, संस्कृत व हिंदी की गूढ़ पकड़ और माटी से ममत्व से नैसर्गिक रूप में मिला है।
आज जब भोजपुरी अपनी उद्गम-स्थली में ही अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है, इन विषम परिस्थितियों में, धारा के उलट, स्वस्ति पाण्डेय भोजपुरी को अमेरिका और सम्पूर्ण विश्व पटल पर, एक उच्च सोपान प्रदान करने में १५ वर्षों से अमेरिका में सतत प्रयत्नशील हैं।
RAM BHAJAN IN USA | RAM LAKSHMAN NA MANGO GURU JI | SWASTI PANDEY | मार्मिक राम भजन अमेरिका में
#SwastiPandey #Bhojpuri #RamBhajan