भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रूख अपनाते हुए दशकों से लंबित लोकपाल समिति का गठन हो गया है। इसके साथ ही देश को उसका पहला लोकपाल मिल गया। सरकार ने लोकपाल की नियुक्ति के साथ ही आम जनता को ऐसा हथियार दे दिया है कि वह किसी भी स्तर पर किसी भी बड़े से बड़े सरकारी अधिकारी और यहां तक कि सांसद और मंत्री तक के खिलाफ भी भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर शिकायत कर सकता है और उसे सजा दिलवा सकता है। लोकपाल के अधिकार क्षेत्र काफी व्यापक हैं और यह पूरे देश भर में लागू होगा। इसके दायरे में सबसे निचले स्तर के सरकारी कर्मचारी से लेकर कुछ सुरक्षा उपायों के साथ प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री का पद भी शामिल है। आज विशेष के इस अंक में बात करेंगे देश के पहले लोकपाल की नियुक्ति की, साथा ही जानेंगे लोकपाल की नियुक्ति और अधिकार क्षेत्र के बारे, इसके अलावा लोकायुक्त और लोकपाल बिल के इतिहास पर भी बात करेंगे
Anchor - Abhilasha Pathak
Producer - Ritu Kumar, Rajeev Kumar
Production - Akash Popli
Reporter - Bharat Singh Diwakar
Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank
Video Editor - Harish, Vaseem, Pitamber Joshi