MENU

Fun & Interesting

RSTV Vishesh – 23 Jan, 2019: Netaji's Legacy | नेताजी की विरासत

Sansad TV 94,551 6 years ago
Video Not Working? Fix It Now

इतिहास की वो शख्सियत जिनके बारे में अक्सर अधूरी बात ही की जाती है जिनके जय हिंद के नारे की गूंज आज भी हर किसी की जुबां पर है और जिन्होंने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों से लोहा लेने वाली आजाद हिंद फौज की कमान संभाली वो हैं देश के महान क्रांतिकारियों में शुमार सुभाष चन्द्र बोस उन्होंने देश के लिए जो किया उसे लोग कभी भूल नहीं सकते.लेकिन उनकी राजनीतिक विरासत पर मौत के रहस्य का पर्दा आज भी बना हुआ है।नेताजी ने हमेशा यही कहा कि दुनिया में सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है। उन्होंने राष्ट्रवाद को मानव जाति के उच्चतम आदर्शों सत्यम, शिवम्, सुन्दरम से प्रेरित है बताया नेताजी ने देश को स्वतंत्रता दी नहीं जाती, ली जाती है.तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आज़ादी दूंगा जैसे जोशिले नारे भी दिए.. आज विशेष के इस अंक में हम बात करेंगे देश की आजादी में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की विरासत और उनके योगदान के बारे में.. Anchor – Smriti Rastogi Production – Akash Popli Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank Video Editor - Saif, Shiv Mohan, Anand, Rohit Chandok

Comment