भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। लोकतंत्र के लिए कहा जाता है कि लोकतंत्र जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा किया जाने वाला शासन है। जनता इसके लिए अपनी प्रतिनिधि चुनती है जो जनता से ताकत लेकर देश चलाती है। लेकिन जब जनता द्वारा चुनी गई सरकार ही निरंकुश हो जाए और सारे सांवैधानिक उपायों को ताक पर रखकर अधिनायकवादी बन जाए तो लाजिमी है कि देश में अराजकता आ जाएगी और भारत में 1975 में यैसा ही हुआ। जब सत्ता न छोड़ने की मोह और खुद को सबसे ताकतवर मानकर इंदिरा गांधी ने देश में आपातकाल लागू कर दिया। यह भारतीय लोकतंत्र की बुनियाद पर गहरा चोट था। आपातकाल के दौरान जनता पर बेइंतहा जुल्म ढाए गए साथ ही प्रेस की आजादी को भी जबरन चुप करा दिया गया। आपातकाल को भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में याद किया जाता है । लेकिन आपातकाल को याद रखना भी जरुरी है ताकि हमें यह मालूम रहे कि कैसे संविधान को ही हथियार बनाकर जनता के खिलाफ इस्तेमाल किया गया और हमने कैसे इस स्थिति से पार पाया..
Anchor – Vaibhav Raj Shukla
Producer - Rajeev Kumar, Ritu Kumar, Abhilasha Pathak
Production – Akash Popli
Voice Over - Vaibhav Raj Shukla
Reporter - Bharat Singh Diwakar,
Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank
Video Editor -Chandan Kumar, Jaspal Singh