MENU

Fun & Interesting

#rudra रुद्र कौन हैं?ll वेद क्या कहता है रुद्र के बारे मे ll #jaymaitrey #mahadevhiguru

Video Not Working? Fix It Now

#jaymaitrey शरीर जिसकी चेतना शिव हैं,जिसका भाग्य हर जन्म में शिव का दास बनना है। शरीर का जन्म एक शिव भक्त परिवार में हुआ। ग्रामीण और आर्थिक विपन्नता की संघर्षरत पृष्टभूमि से आये ,जो नौवीं कक्षा तक फेल रहे और जब शिव की कृपा हुई तो आज तीन पुस्तकों की रचना करते हुए केनोउपनिषद पर भाष्य लिख डाला। लगभग दस साल तक “सिविल सेवा परीक्षा” की तैयारी में संलग्न छात्रों को देश की प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में व्यावसायिक अध्यापन कार्य करते रहे। परंतु 2022 में शिव की आज्ञा से लाखों का पैकेज छोड़ “ शिवा फाउंडेशन” के माध्यम से आप मानव रूपी शिव की सेवा में रत है। एक भक्त का परिचय तो उसके आराध्य होते हैं , महादेव। की प्रेरणा से यह एक पंजीकृत संस्था है। संस्था ही नहीं बल्कि संकल्प भी है। जो संसार से शिवोहम के मार्ग को प्रशस्त करने का एक माध्यम बने। जहाँ समाज में बूँद बूँद रूप में विद्यमान शिव प्रेमी एक स्थान पर मिलकर गंगोत्री से निकलती माँ गंगा की भाँति संपूर्ण धरा पर शिवप्रेम की रसगंगा का प्रसार करे। #shivacharitablefoundation यहाँ कोई गुरु नहीं है, सभी शिव शिष्य है। ये कहना उचित नहीं होगा की इसकी स्थापना किसी एक व्यक्ति ने की है। उस हर व्यक्ति के अंदर विद्यमान शिव ने की है जो किसी ना किसी रूप से इसके साकार रूप ग्रहण करने तक योगदान दिया है और दे रहे हैं,यहाँ तक कि आप भी जो इसे अभी पढ़ रहे हैं। परंतु सभी शिव भक्तों को एक साथ खड़े होने हेतु निवेदन के उद्देश्य से इस शरीर ने गुरुमहादेव से प्रेरणा ग्रहण किया और दास भाव से आपके समक्ष प्रार्थनाबद्ध है। ।। हर हर महादेव।। 9625795949

Comment