Rudranath//Chaturth kedar//चतुर्थ केदार//रुद्रनाथ
पांच केदारों में से रुद्रनाथ चतुर्थ केदार है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण कन्नौज की मौखरी नरेश सर्ववर्मन ने करवाया था। इस मंदिर में शिव के रौद्र मुख की पूजा की जाती है। मुख्य मंदिर के अंदर शिव का मुख लिंग है । इस मंदिर का रास्ता पांचों केदारों में सबसे अधिक दूर और दुर्गम है।