Sahaspur Bijnor NIA officer Tanzil Ahmad के क़त्ल और Munir के गुहानों की पूरी कहानी Alighar
EP 334
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के डीएसपी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना, बेटी और बेटा उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के सहसपुर अपनी भांजी की शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे, लेकिन मुनीर और रैय्यान ने कर दिया काम तमाम। करीब 6 साल के बाद अपर सत्र एवं न्यायाधीश डा0 विजय कुमार ने डीएसपी के मामले में मुनीर और रेय्यान पर अपना फैसला लिया।