श्री सालासर बालाजी मंदिर
भारत में श्री सालासर बालाजी मंदिर हनुमान-भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थान है। श्री सालासर बालाजी मंदिर राजस्थान के चूरू जिले में स्थित है और साल भर असंख्य भक्तों को आकर्षित करता है।भारत में हनुमान जी का यह एकमात्र मंदिर है, जिसमें हनुमान जी के दाढ़ी और मूँछ है।
सालासर धाम में प्रतिवर्ष दो मेले “शरद पूर्णिमा एवं चैत्र पूर्णिमा (हनुमान जन्मोत्सव)” पर आयोजित होते हैं। श्री सालासर बालाजी धाम पूर्णतः आडम्बरविहीन देवस्थान है। यहां केवल भक्त का भगवान से सीधा सम्बन्ध है।
सालासर बालाजी मंदिर राजस्थान के चुरू जिले से सुजानगढ़ क्षेत्र में हैं। यह देश का अकेला ऐसा मंदिर है, जहां हनुमान जी की प्रतिमा ढाढ़ी- मूंछ में हैं। ढाढ़ी- मूंछ में यहां भगवान की मूर्ति होने के पीछे एक खास और रोचक कहानी है। बताया जाता है कि एक संत मोहन दास महाराज अपनी बहन कान्ही बाई के घर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान बालाजी (हनुमान जी) ने उन्हें साधु के वेश में दर्शन दिए। इसके बाद मोहन दास महाराज ने बालाजी को दाढ़ी-मूंछ में देखा तो उन्होंने दाढ़ी-मूंछ वाले बालाजी की प्रतिमा का ही शृंगार किया। यही मूर्ति अब सालासर मंदिर में विराजमान हैं।
सालासर धाम की स्थापना करीब 268 साल पहले हुई थी। संत मोहन दासजी महाराज ने बालाजी के चढ़ावे में आए पांच रुपए से मंदिर का निर्माण करवाया था। मंदिर बनाने के पीछे का मकसद भी श्रद्धा से जुड़ा हुआ है। संवत 1811 श्रावण शुक्ला नवमी शनिवार के दिन बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापित हुई थी। इसके बाद में संत मोहन दासजी ने फतेहपुर के नूर मोहम्मद और दाऊ नामक कारीगरों को मंदिर निर्माण के लिए बुलाया। सम्वत् 1815 में निर्माण पूरा हुआ। वर्तमान में मंदिर परिसर लंबे-चौड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है और सभी सुविधाएं भी हैं। देशभर में सालासर धाम अलग पहचान रखता है। कई राज्यों से यहां श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने आते हैं।
#ॐ #shiva #shiv #om #शिव #bholenath #ramlala #ram #mahadev #mahakal #shivbhakt #shambhu #mahadeva #shorts #youtubeshorts #shivji #shivling #bhole #jaishreemahakal #lordkrishna #shivratri #shivratrispecial #shivbhakt #mahadeva #jaishreemahakal #lord #mahakaleshwar #omkareshwar #mahashivratri #harharmahadev #shivshankar #shivshakti #omnamahshivaya #omnamahshivay #kedarnath #lordshiva #mahakaal #shivshambhu #ujjain #shankar #shivay #somnath #devokedevmahadev #mahashivratri #rudra #adiyogi #amarnath #temple #hindu #aghori #baba #bhakt #bambam #jaibholenath