श्याम खता क्या मेरी है | Sanjay Mittal | Makar Sankranti Special | Non Stop Khatu Shyam Bhajan
Stay Connected With Us And SUBSCRIBE Our Channel: https://bit.ly/2QksJmZ
#Makarsankranti
#Makarsankrantikhatushyambhajan
#Makarsankrantishyambhajan
#Makarsankrantibhajan
#Makarsankrantimorningbhajan
#Makarsankranti
#shyam
#khatu
#nonstopbhajan
#khatushyambhajan
#makarsankranti
#makarsankrantishorts
#makarsankrantimahiti
#khatushyambhajan
#sanjaymittal
#Sanjaymittalkhatushyambhajan
#babashyam
#shyambaba
#khatunareshbhajan
#khatushyambababhajan
#khatushyamjitemple
#lakhdataar
#jaishreeshyam
#khatushyammandir
श्याम खता क्या मेरी है, Sanjay Mittal, Makar Sankranti Special, Non Stop Khatu Shyam Bhajan, Haar Nhi Hogi, Kyu Ghabrau Mai Mera To Shyam Se Nata Hai, Malik Mero Sawariya, Kabhi Roothna Na Mujhs Tu Shyam Sanware Meri Zindgagi Hai bss Tere Naam Samware, Ek Aas Tumhari Hai, Badi Door Se Aya Hu, Chalo Chalo Khatu Shyam, Meri Laaj Rakhna,
Meri Haar Nhi Hogi
ये प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है
विस्वास नानी और द्रोपदी का रंग लाया
बहना का भाई बन खुद सांवरा आया
इज़्ज़त ज़माने में शर्मशार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है
मैं हार जाऊं ये कभी हो नहीं सकता
बेटा अगर दुःख में पिता सो नहीं सकता
बेटे की हार तुम्हें स्वीकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है
सांवरे, मेरे सर पे तेरा हाथ है
जो हार जाते हैं उनको जिताता है
राजू कहे बाबा किस्मत जगाता है
दुनियां में ऐसी तो सरकार नहीं होगी
पूरा है भरोसा मेरी हार नहीं होगी
सांवरे, जब तूं मेरे साथ है
Kyu Ghabrau Mai
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी, श्याम चलाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है…….
जब जब मुझको पड़ती है दरकार,
श्याम हमेशा रहता है तैयार,
श्याम ने मुझ पर,किया बहुत उपकार,
श्याम ही मेरे जीवन का आधार,
हर दम ये मुझपर अपना, प्यार लुटाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है……..
दुख के बादल, जब जब मँडराते,
श्याम नाम लेते ही, छँट जाते,
बाल भी बाँका वो ना कर पाते,
कभी दुबारा नज़र भी ना आते,
संकट आने से पहले, श्याम आता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है…..
मेरे मन में आता, जो भी ख़याल,
श्याम व्यवस्था करता है ततकाल,
हर पल मुझको ये ही रहा सँभाल,
श्याम कृपा से मैं हूँ मालामाल,
जिसके लायक ही नहीं मैं, वो मिल जाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है…….
श्याम भरोसे मैं, निश्चिन्त हूं,
क्युकी मैं तो श्याम पे आश्रित हूं,
श्याम चरण में पूर्ण समर्पित हूं,
इसीलिए मैं सदा सुरक्षित हूं,
जी भर के बिन्नू को ये, लाड लड़ाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है,
मेरी ये जीवन गाड़ी, श्याम चलाता है,
क्यों घबराऊँ मैं मेरा तो श्याम से नाता है…….
Shyam Khataa Kya Meri Hai
श्याम खता क्या मेरी है,
श्याम खता क्या मेरी है,
खाटु वाले श्याम हमारे,
क्यों रूठे हो आप,
खता क्या मेरी है......
अपने भक्तो को बाबा,
यूँ बिसराना ठीक नहीं,
प्रीत लगाकर के दाता,
हाथ छुड़ाना ठीक नहीं,
थारेस्यू म्हारी प्रीत पुराणी,
सुणल्यो मन की बात,
खता क्या मेरी है,
खाटु वाले श्याम हमारे,
क्यों रूठे हो आप,
खता क्या मेरी है......
बिच भवर में नाव पड़ी,
था बिन बाबा कोण धणी,
सेवा बाबा नाए बणी,
करणी पड़सी दया घणी,
छोड़ तने मैं जाऊँ कठे श्याम,
छोड़ तने मैं जाऊँ कठे श्याम,
दिखे ना दूजो द्वार,
खता क्या मेरी है,
खाटु वाले श्याम हमारे,
क्यों रूठे हो आप,
खता क्या मेरी है......
मेरो तो आधार तू ही,
साचो हिम्मतदार तू ही,
थाने छोड़ कठे जाऊँ,
पत को राखणहार तू ही,
शिव की डोरी छोड़ ना देना,
शिव की डोरी छोड़ ना देना,
रखना अपने हाथ,
खता क्या मेरी है,
खाटु वाले श्याम हमारे,
क्यों रूठे हो आप,
खता क्या मेरी है......