सावन री तीज - यह गीत बहन अपने भाई को याद करके गाती है जिसमे वह तीज के पवित्र त्योहार पर पीहर जाने के लिए भाई को बुलावा भेजती है तथा पीहर को याद करती है।
यह गीत झुरावा गीत है, यह गीत विशेष कर विदाई एवं सावन के महीने में तीज के समय गाया जाता है, इस गीत को सुनकर ससुराल की ओर प्रस्थान कर रही दुल्हन अपने घर, भाइयो आदि को यादकर रोने लगती है।
#sawanteej #aaisawanriteej #kutalkhan