MENU

Fun & Interesting

SBI Clerk Se National Housing Bank Tak | 8 Sarkari Naukriyan ka Safar | Success Story of Sahil Saran

Talks with BMR 3,352 4 months ago
Video Not Working? Fix It Now

Sahil Saran| Talks with BMR | Biraj Mohan Ramawat | "Talks with BMR" के आज के एपिसोड में हमारे साथ हैं साहिल सारण, जो अपनी उपलब्धियों से युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। सारण ने अब तक आठ सरकारी नौकरियां हासिल की हैं, जिनकी शुरुआत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के रूप में हुई थी। हाल ही में, उन्होंने अपनी आठवीं नौकरी नेशनल हाउसिंग बोर्ड में प्राप्त की है। सारण की सफलता का राज उनके कुछ नया करने के जुनून और खुद को साबित करने की ज़िद में छिपा है। -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- टॉक विद बीएमआर के प्रस्तुतकर्ता बृजमोहन रामावत साधारण ग्रामीण पृष्ठभूमि की अपनी जड़ों से सतत जुड़ाव के बावजूद सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तनों पर पैनी नजर रखने वाले व्यक्ति के रूप में पहचाने जाते हैं। बृजमोहन रामावत को उनकी संवेदनशीलता, सहजता और विषय पर पकड़, भीड़ से एक अलग पहचान देती है। लॉयन एक्सप्रेस के संस्थापक श्री बृज मोहन रामावत का जन्म एक बहुत ही साधारण परिवार में बीकानेर जिले के एक बहुत ही छोटे से गांव बासी बरसिंहसर में एक किसान परिवार में हुआ था। उन्होंने परिस्थितियों से हार मानने के बजाय हिम्मत और लगन के साथ मेहनत का रास्ता चुना। असंभव शब्द तो बृजमोहन जी के शब्दकोश में है ही नहीं। वो एकबार जो सपना देख लेते हैं तो फिर उसे साकार करके ही मानते हैं। लॉयन एक्सप्रेस उनके इसी जुनून की सफल परिणीति है। आज लॉयन एक्सप्रेस पश्चिमी राजस्थान के श्रेष्ठतम और सफलतम पोर्टल्स में से एक है। जरूरतमंद लोगों की सहायता को सदैव तत्पर श्री बृजमोहन रामावत स्वयं एक बहुत ही अच्छे वक्ता, लेखक और पत्रकार हैं तथा अपनी सादगी और सहजता के लिए जाने जाते हैं। पत्रकारिता बृजमोहन रामावत के लिए कोई व्यवसाय नहीं है बल्कि समाज में सबसे पिछली पंक्ति में खड़े व्यक्ति के जीवन में बदलाव लाने और राष्ट्र की उन्नति में सहयोग देने का माध्यम भर है। देश की आधी आबादी यानी मातृशक्ति एवम् समाज में पीड़ित व शोषित बच्चों पर उनके कई आलेख प्रकाशित हो चुके हैं। बिना लाग लपेट हर वर्ग के संवैधानिक अधिकारों के पुरजोर समर्थक बृजमोहन रामावत एक संस्कारी और अनुशासित समाज के पैरोकार हैं। समय के साथ चलने वाले बृजमोहन रामावत नवाचार के लिए सदैव तत्पर रहते हैं और टॉक विद बीएमआर उसी का परिणाम है। टॉक विद बीएमआर का उद्देश्य बिना किसी पूर्वाग्रह के समाज को दिशा देने वाले विषयों और व्यक्तियों से आपका परिचय कराना है ताकि आप भी राष्ट्र उत्थान के इस महायज्ञ में सहभागी बन सकें। ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- #talkswithbmr #brijmohanramawat #talkwithbmr #bikaner #interview #talkswithbmr #birajmohanramawat #sbi #sbiclerk #nationalhousingboard #ssc #ssccgl #bank #bankjobs #banker #sscjob #educational #govermentjob #rajasthangovernment #motivational #rajasthan #statebankofindia -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Comment