MENU

Fun & Interesting

#Section 498| अगर पति मारपीट करे ।patni ke adhikar |

verma law classes 167,871 4 years ago
Video Not Working? Fix It Now

पत्नी के लिए कानून | Law For Wife #lawforwife #wife #howtousethereright #Married Woman, #husband #wife #legal right Addrs Adv Sunil Verma Distt Court Sirsa Mob 8396984200 जिन महिलाओ की शादी हो चुकी है और शादी के बाद अपने ससुराल व अपने पति से परेसान है जेसे की हम भीसुनते रहते है की एक पत्नी को जला दिया या उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया या उनके साथ मारपीट कर देते है तो आज उन सभी महिलाओ के कुछ क़ानूनी अधिकारों के बारे में करेंगे जिससे वो अपने पति और ससुराल वालो के खिलाफ कार्यवाही कर सके अगर आपके परिवार वाले आपके साथ क्रूरता करते है यानी की आपसे दहेज वगेरा की मांग करते है तो ऐसी स्थिति के अन्दर आप अपने पति और अपने ससुराल वालो के खिलाफ 498A के तहत दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाकर कार्यवाही कर सकते है और साथ ही अगर आपका कोई इस्त्री धन है जो आपको अपने पिता से मिला था शादी में आपके ससुराल वालो से मिला था मिलने के बाद वो आपका हो गया है अब अगर वो इस्त्री धन आपके पति या ससुराल वाले अपने पास रख लेते है तो आप 498A के साथ 406 भी साथ में जोड़ सकती है और साथ ही इस दोरान आपके साथ आपके पति और आपके ससुराल वाले आपके साथ मारपीट भी करते है तो ऐसी स्थिति के अन्दर आप 498A, और 406 के साथ 323 भी लगवा सकती है यह धारा तभी लगती है जब किसी महिला के साथ मारपीट की जाती है तो एक केस तो आप ये कर सकती है और दूसरा केस आप घरेलू हिंसा का भी केस कर सकती है घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के सेक्शन 12 के तहत आप घरेलू हिंसा का केस भी अपने पति पर कर सकती है घरेलू हिंसा का मतलब होता है पत्नी को पति के द्वारा प्रताड़ित किया जाना और साथी एक पत्नी सेक्शन 24 भी लगवा सकती है जेसे की पति ने अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन किया हुआ है तो ऐसी स्थिति के अन्दर आप सेक्शन 24 का इस्तेमाल कर सकती हैं जिसमें जब वह पत्नी कोर्ट में आती है उसका आने जाने का खर्चा और जो वकील करेगी उसका खर्चा यह सब वह पति अपनी पत्नी को देगा इस सेक्शन को इस्तेमाल करने के बाद इसके इलावा एक पत्नी सी.आर.पी.सी. सेक्शन 125 का इस्तेमाल करकर अपने पति से भरण पोषण की मांग कर सकती है और इसमें अगर पत्नी के बच्चे है तो उन बच्चो के भरण-पोषण के लिए भी मांग कर सकते है ये तो सिर्फ आपको सॉर्ट में समझया है आगे हम डिटेल में कभी बात करेंगे

Comment