MENU

Fun & Interesting

Shangri La का रहस्य और Kumaun की जोहार घाटी का तिलिस्म | Highlanders Ep 03

Baramasa 1,055,180 1 year ago
Video Not Working? Fix It Now

शांगरी-ला. ये शब्द आपने कभी न कभी जरूर सुना या पढ़ा होगा. एशिया से लेकर अफ़्रीका और मिडल ईस्ट से लेकर नोर्थ अमेरिका तक, शांगरी-ला फ़ाइव स्टार होटलों की चैन फैली हुई है. लेकिन आपने कभी ये गौर किया कि ये नाम आख़िर आया कहाँ से या इसका मतलब क्या है? आप गूगल करेंगे तो पाएंगे कि Shangri La एक ऐसी काल्पनिक जगह है जो धरती पर होते हुए भी स्वर्ग से ज़्यादा सुंदर है. चर्चित उपन्यासकार जेम्स हिल्टन ने 1933 में आए अपने उपन्यास ‘Lost Horizon’ में इसका विस्तृत ज़िक्र किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि शांगरी-ला एक ऐसी रहस्यमयी, अलौकिक, खूबसूरत और जादुई दुनिया है जहां रहने वाले लोगों की उम्र हजारों साल तक की होती है. शांगरी-ला का ऐसा वर्णन James Hilton ने सिर्फ़ अपनी कोरी कल्पनाओं के चलते नहीं किया. उन्होंने ऐसा किया क्योंकि तिब्बती धार्मिक ग्रंथों में शांगरी-ला का ऐसा ही वर्णन सदियों पहले से दर्ज मिलता है. Highlanders के इस एपिसोड में जानिए क्या है शांगरी ला का रहस्य और जोहार घाटी का तिलिस्म. इस कार्यक्रम में जिस बौन धर्म का जिक्र आया है, उस पर विस्तृत कार्यक्रम आप इस लिंक पर जाकर देख सकते हैं: https://youtu.be/ZjKN26G93_s?si=TKSG6Mh6ZyBSS6bU Join this channel to support baramasa: https://www.youtube.com/channel/UCDS6KTslJBT0mPSbWtfZNYg/join बारामासा को फ़ॉलो करें: Facebook: https://www.facebook.com/baramasa.in Instagram: https://www.instagram.com/baramasa.in/ Twitter: https://twitter.com/baramasa_in

Comment