शिव कुमार बटालवी: पंजाब का वो शायर, जिसने कई खूबसूरत शायरियां और गीत लिखे. पाकितान के बारापिंड में पैदा हुए शिव कुमार बटालवी ने अपनी शायरी गुरमुखी लिपि में लिखी. जबकि पाकिस्तान में पंजाबी लिखने के लिए शाहमुखी लिपि का इस्तेमाल होता है. 1970 में बटालवी का ये इंटरव्यू महेंद्र कौल ने किया था. देखिए बीबीसी का यह ख़ास वीडियो.