MENU

Fun & Interesting

#shivbhajan #withlyrics माता पार्वती में भोलेनाथ से क्या मांगा और उन्हें मिला या नहीं? सुनिए भजन

Video Not Working? Fix It Now

बनवाय दे रे भोला सोने की एक अटरिया । तुम तो भोले अस्सी बरस के मेरी बाली उमरिया ।। 1. शिव शंकर ने हुकुम दिया जब विश्वकर्मा बुलवाए। सोने का तो महल बनाया सोने के खंभे बनाये।। ऐसी सुन्दर बनी अटरिया ठहरे नहीं नजरिया,बनवा... 2. महल बना जब सोने का तो हवन यज्ञ करवाया। रावण जैसा ज्ञानी पंडित पूजन को बुलवाया ।। पूजा करते करते पङ गई रावण की नजरिया, बनवा... 3. रावण बोला ओ मेरे स्वामी मैं हूँ दास तुम्हारा । सोने का ये महल आपका लगे बड़ा ही प्यारा ।। मुझे दान में दे दो भोले सोने की एक अटरिया, बनवा... 4. महल अटारी दान में देकर शिव कैलाश पधारे । रूस के बैठी गौरा मैया शिव जी लगे मनाने ।। अपने भाग्य में नहीं है गौरा सोने की अटरिया, बनवा... 5. गौरा जी ने जाते जाते कड़वे वचन सुनाए । रावण तूने मुझसे मेरे कंचन महल छुड़ाये ।। खाक में मिल जाएगी रावण सोने की अटरिया,बनवा... 6. शिव शंकर हनुमान बने सीता का पता लगाया। पुंछ में बैठी गौरा मैया लंका नगर जलाया ।। खाक में मिल गई रावण तेरी सोने की अटरिया, बनवा..

Comment