#EcoIndia #DWHindi #GeneEditing
जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम बेहद अप्रत्याशित होता जा रहा है. एक तरफ जहां दुनिया की आबादी तेजी से बढ़ती जा रही है, वहीं प्रचंड मौसम की वजह से खेती चौपट होती जा रही है. ऐसे में वैज्ञानिक जीन एडिटिंग की मदद से पौधों का स्वभाव बदलकर उन्हें जलवायु बदलावों के अनुकूल बनाने और पैदावार बढ़ाने की कोशिशों में लगे हैं. लेकिन क्या हमें खाने के साथ ऐसे प्रयोग करने चाहिए?
With farmlands hit by climate change and more and more people on the planet to feed, gene editing can produce crops that withstand changing conditions and increase yields. But should we be fiddling with our food?